आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC Ranking) का हालिया अपडेट जारी हो गया है। इस अपडेट में टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी नौ मैच (2 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक) शामिल हैं। हालिया अपडेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन गेंदबाजों की रैंकिंग में श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। टॉप 10 में एकमात्र बदलाव श्रीलंका के पैथुम निसांका के रूप में हुआ है, जो दसवें स्थान पहुँच गए हैं। टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड के फिन एलेन छह स्थान के फायदे से 15वें , भारत के केएल राहुल पांच स्थान के फायदे से 16वें, बांग्लादेश के लिटन दास पांच स्थान के फायदे से 31वें, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल सात स्थान के फायदे से 33वें और इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स 36 स्थान के फायदे से 34वें स्थान पर आ गए हैं।
भारत के सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान दूसरे, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे तीसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं। वहीँ पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में वानिन्दु हसरंगा एक स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्होंने यह स्थान दूसरी बार हासिल किया है। पिछले साल भी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही शीर्ष स्थान हासिल किया था। अफगानिस्तान के राशिद खान एक स्थान खिसकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे से तीसरे और एडम ज़म्पा दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद की टॉप 10 में एंट्री हुई है और वह आठवें स्थान पर हैं।
भारत के रविचंद्रन अश्विन पांच स्थान के फायदे से 13वें और अर्शदीप सिंह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए चार स्थान के फायदे के साथ 23वें और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 20 स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बांग्लादेश के नासूम अहमद छह स्थान के फायदे से 26वें, न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्यूसन दो स्थान के फायदे से 30वें, दक्षिण अफ्रीका के वेन पार्नेल 12 स्थान के फायदे से 37वें और अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक़ 20 स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप में ज़िम्बाब्वे के शॉन विलियम्स की एंट्री हुई है और वह नौवें स्थान पर हैं। वहीं सिकंदर रजा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के शादाब खान दस स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैचों के कारण महिला वनडे रैंकिंग में कुछ फेरबदल हुए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान की सिदरा अमीन 16 स्थान के फायदे से 19वें, मुनीबा अली 16 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से नाहिदा खान के साथ 39वें और आयरलैंड की कप्तान लॉरा डेलानी चार स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 30वें पहुँच गई हैं। टॉप 10 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
गेंदबाजी रैंकिंग में नशरा संधू दो स्थान के फायदे से 15वें और फातिमा सना 11 स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर मौजूद हैं ।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पाकिस्तान की निदा दार की टॉप 10 में एंट्री हुई है। वह तीन स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर हैं। लॉरा डेलानी करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए तीन स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुँच गई हैं।