ICC T20I rankings update: इंडियन T20I टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। शर्मा अब इंटरनेशनल टी 20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ हो गए हैं। इससे पहले वह नंबर दो पर थे। लेकिन ताज़ा जारी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग के साथ वह टॉप पर पहुंच गए। वहीं उनके साथी यशस्वी जायसवाल को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। अब वह टॉप-10 से बाहर हो गए। यशस्वी रैंकिंग में नंबर 11 पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने बारह स्थानों की लंबी छलांग मारी है। अब वह 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड ने हाल ही में अपना पहला टी-20 शतक भी जड़ा था।खबर में अपडेट जारी है...