ICC T20i Rankings Smriti Mandhana: महिला एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा रैकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। आईसीसी की ताजा बल्लेबाजों की रैकिंग में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जलवा देखने को मिला है। एशिया कप 2024 में स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्होंने रैकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
चौथे नंबर पर पहुंचीं स्मृति मंधाना
एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में स्मृति मंधाना को छोड़कर ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहीं थीं। फाइनल मुकाबले में मंधाना ने 60 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते स्मृति मंधाना ने आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है। मंधाना के 743 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं।
स्मृति मंधाना टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में जगह बनाने वाली इकलौती भारतीय हैं। एशिया कप 2024 में मंधाना ने चार पारियों में 173 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.30 का रहा था। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले थे। मंधाना के टी20 इंटरनेशनल करियर की ये अब तक की सबसे बेस्ट रैंकिंग है।
मंधाना के अलावा भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 631 रेटिंग के साथ 11वें स्थान पर रही। इसके अलावा बात अगर भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की करे तो हरमनप्रीत 607 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 16वें स्थान पर रहीं। इस बार आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय कप्तान को 5 स्थान का नुकसान हुआ है।
एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाली चमारी अथापथु को भी रैंकिंग में अच्छा फायदा हुआ है। उन्होंने ने भी अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है।
मंधाना के अलावा रेणुका का दिखा जलवा
भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने एशिया कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी की थी। इस टूर्नामेंट में रेणुका ने 7 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद अब उन्होंने आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। रेणुका ने 722 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है । रेणुका को रैंकिंग में चार स्थान का फायदा मिला है। रेणुका के अलावा दीप्ति शर्मा 755 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। गेंदबाजों की रैंकिंग में इग्लैंड की सोफी एस्सेलेटोन पहले नंबर पर रहीं।