इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। सीरीज 1-1 से बराबर होने के कारण टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टीम अभी भी 268 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं पाकिस्तान (261) एक अंक के फायदे से चौथे स्थान पर कायम है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। टॉप 10 में इंग्लैंड के डेविड मलान एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं इयोन मॉर्गन सातवें स्थान पर कायम हैं। भारत की तरफ से केएल राहुल दूसरे और विराट कोहली दसवें स्थान पर हैं।

टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो एक स्थान के फायदे से 22वें और टॉम बैंटन 152 स्थान के जबरदस्त फायदे से 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की तरफ से मैन ऑफ द सीरीज रहे मोहम्मद हफीज़ 24 स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं और टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। पाकिस्तान के शादाब खान एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से इंग्लैंड के आदिल रशीद एक स्थान नीचे नौवें स्थान पर चले गए हैं। पाकिस्तान के ही इमाद वसीम सातवें स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के टॉम करन सात स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में एसोसिएट टीमों के खिलाड़ियों का ज्यादा दबदबा है और कोई भी भारतीय खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं है।

अगली टी20 सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 सितम्बर से खेली जाएगी। इस सीरीज के कारण रैंकिंग में काफी बदलाव आ सकते हैं। आरोन फिंच बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर है और केएल राहुल को उनसे खतरा है। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी टॉप 5 में आ सकते हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग
टी20 टीम रैंकिंग (टॉप 5)
1 ऑस्ट्रेलिया - 278
2 इंग्लैंड - 268
3 भारत - 266
4 पाकिस्तान - 261
5 दक्षिण अफ्रीका - 258
टॉप 10 बल्लेबाज
1 बाबर आज़म पाकिस्तान 869
2 केएल राहुल भारत 824
3 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 820
4 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 785
5 डेविड मलान इंग्लैंड 771
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 721
7 इयोन मॉर्गन इंग्लैंड 702
8 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई अफगानिस्तान 676
9 एविन लुईस वेस्टइंडीज 674
10 विराट कोहली भारत 673
टॉप 10 गेंदबाज
1 राशिद खान अफ़ग़ानिस्तान 736
2 मुजीब उर रहमान अफ़ग़ानिस्तान 730
3 एडम ज़म्पा ऑस्ट्रेलिया 713
4 एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया 712
5 तबरेज़ शम्सी दक्षिण अफ्रीका 681
6 मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड 677
7 इमाद वसीम पाकिस्तान 665
8 शादाब खान पाकिस्तान 651
9 आदिल रशीद इंग्लैंड 649
10 शेल्डन कॉटरेल वेस्टइंडीज 639
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय