भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट और इंग्लैंड-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने टेस्ट में 325 रन बनाये और फिर से दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीँ भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी दोहरा शतक लगाने का फायदा हुआ और वो दो स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं। जो रूट के अब 901 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। वहीँ इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को दूसरे टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने का फायदा हुआ है और वो चार स्थान के फायदे से टॉप 10 (9वें) स्थान पर पहुँच गये हैं। लगातार दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे यूनिस खान को चार स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब 10वें स्थान पर हैं। इस वजह से टॉप 10 में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ और डेविड वॉर्नर को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। टॉप 20 में भारत के मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। इसके अलावा अगर बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो शिखर धवन को चार और आर. अश्विन को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट दो स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अजहर अली को चार स्थान का नुकसान और मोहम्मद हफीज को दो स्थान का फायदा हुआ है। अगले कुछ दिनों में काफी टेस्ट खेले जाने हैं और जो रूट-स्टीवन स्मिथ के बीच टॉप स्थान के लिए जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। वहीँ भारतीय कप्तान विराट कोहली एक और बढ़िया प्रदर्शन करके टॉप 10 में अपनी जगह बनाना चाहेंगे।