ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: करुण नायर और केएल राहुल को हुआ जबरदस्त फायदा, विराट कोहली दूसरे स्थान पर बरक़रार

भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। ब्रिसबेन टेस्ट में बेहतरीन शतक और अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले स्थान पर अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। चेन्नई टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप रहे विराट कोहली अभी भी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जो रूट तीसरे स्थान पर बरक़रार हैं। टॉप 10 में कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के नुकसान से अब नौवें स्थान पर हैं। चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने रैंकिंग में जबरदस्त तरीके से प्रभाव डाला है। 303 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले करुण नायर को रैंकिंग में 122 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 55वें नंबर पर हैं। केएल राहुल ने चेन्नई टेस्ट में 199 रन बनाये और वो रैंकिंग में 29 स्थान के फायदे से अब 51वें स्थान पर हैं। भारत से अजिंक्य रहाणे 13वें, मुरली विजय 26वें, आर अश्विन 39वें, जयंत यादव 61वें, रविन्द्र जडेजा करियर बेस्ट 67वें और पार्थिव पटेल 80वें स्थान पर हैं। टॉप 10 में यूनिस खान एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं। डेविड वॉर्नर अभी भी सातवें और जॉनी बैर्स्टो दसवें स्थान पर हैं। अज़हर अली एक स्थान के फायदे से 16वें, असद शफीक पांच स्थान के फायदे से 20वें और उस्मान खवाज़ा 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान एक स्थान के नुकसान से अब 12वें स्थान पर हैं। मोइन अली 27वें और बेन स्टोक्स 36वें स्थान पर मौजूद हैं। 26 दिसम्बर से दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। उसके अलाव ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच सीरीज के दो टेस्ट बचे हुए हैं। इन सभी मैचों का रैंकिंग पर निश्चित तौर पर प्रभाव पड़ेगा। दक्षिण अफ्रीका से टॉप 10 में हाशिम अमला पांचवें और एबी डीविलियर्स छठे स्थान पर मौजूद हैं। श्रीलंका के टॉप बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज़ हैं, जो 14वें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 918
2 विराट कोहली भारत 875
3 जो रूट इंग्लैंड 848
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 817
5 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 791
6 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 778
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 749
8 यूनिस खान पाकिस्तान 745
9 चेतेश्वर पुजारा भारत 739
10 जॉनी बैर्स्टो इंग्लैंड 731