ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: कोहली 900 के रिकॉर्ड के बेहद करीब, पुजारा टॉप 10 में वापस

भारत और बांग्लादेश के बीच हुई एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक लगाया और उन्हें इसकी बदौलत 20 अंक मिले। 895 अंकों के साथ कोहली फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं और पहले स्थान पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ उनसे 38 अंक आगे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में दो अर्धशतक लगाये और इसकी बदौलत वो तीन स्थान के फायदे से टॉप 10 (नौवें) में वापस आ गये हैं। पुजारा के आने से दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। जो रूट तीसरे, केन विलियमसन चौथे और डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर हैं। हाशिम अमला छठे, अजहर अली सातवें, यूनिस खान आठवें और क्विंटन डी कॉक दसवें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर रैंकिंग में शकीब अल हसन दो स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत की तरफ से हैदराबाद टेस्ट में कोहली के अलावा शतक लगाने वाले मुरली विजय एक स्थान के फायदे से 26वें, ऋद्धिमान साहा 12 स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं। दोनों पारियों में फ्लॉप रहे केएल राहुल आठ स्थान के नुकसान से साहा के साथ 57वें स्थान पर ही हैं। रविन्द्र जडेजा ने पहली पारी में 60 रन बनाये थे और उन्हें 11 स्थान का फायदा हुआ है। अब वो 55वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम को पहली पारी में शतक बनाने के कारण पांच स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 35वें स्थान पर हैं। दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले महमुदुल्लाह को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है और वो 45वें स्थान पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से रैंकिंग पर काफी असर पड़ सकता है। टॉप 10 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के दो-दो बल्लेबाज हैं और अब देखना है कि 4 टेस्ट की सीरीज के बाद कौन कहाँ रहता है? टॉप 10 बल्लेबाज:

1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 933
2 विराट कोहली भारत 895
3 जो रूट इंग्लैंड 848
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 823
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 812
6 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 787
7 अजहर अली पाकिस्तान 779
8 यूनिस खान पाकिस्तान 772
9 चेतेश्वर पुजारा भारत 761
10 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 760
Edited by Staff Editor