ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: क्विंटन डी कॉक टॉप 20 में पहुंचे, अजिंक्य रहाणे पांचवें स्थान पर मौजूद

दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले पर्थ टेस्ट के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। फ़िलहाल भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट और ज़िम्बाब्वे-श्रीलंका दूसरा टेस्ट चल रहा है और इन दोनों टेस्ट के बाद रैंकिंग में फिर से बदलाव हो सकते हैं। पर्थ टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं, हालांकि अब वो 900 अंकों से नीचे आ गए हैं। हाशिम अमला भी पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे और अब वो दूसरे से छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। इस वजह से केन विलियमसन दूसरे, जो रूट तीसरे, यूनिस खान चौथे और अजिंक्य रहाणे पांचवें स्थान पर आ गए हैं। टॉप 10 में एडम वोजस को 2 स्थान का नुकसान हुआ और वो अब नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। एबी डीविलियर्स सातवें और डेविड वॉर्नर आठवें स्थान पर हैं। मिस्बाह उल हक़ टॉप 10 की लिस्ट को पूरा करते हैं। टॉप 10 से बाहर क्विंटन डी कॉक को 11 स्थानों का जबरदस्त फायदा हुआ है और वो अब 20वें स्थान पर पहुँच गए हैं। डीन एल्गर पांच स्थान के फायदे से 24वें, उस्मान खवाज़ा 4 स्थान के फायदे से 33वें, जेपी डुमिनी 9 स्थान के फायदे से 38वें, शॉन मार्श दो स्थान के फायदे से 31वें और टेम्बा बवुमा एक स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर पहुँच गए हैं। मुरली विजय और फाफ डू प्लेसी को दो-दो स्थान का नुकसान हुआ है। भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू हो चुकी है और कई बल्लेबाज रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगे। रूट और रहाणे टॉप 5 में अपनी स्थिति जहाँ मजबूत करना चाहेंगे, वहीं एलिस्टेयर कुक, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली टॉप 15 से टॉप 10 में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। टॉप 20 में भारत के तीन और इंग्लैंड के भी तीन ही बल्लेबाज मौजूद हैं। मुरली विजय टॉप 20 में आने की कोशिश करेंगे। टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाज:

1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 886
2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 841
3 जो रूट इंग्लैंड 834
4 यूनिस खान पाकिस्तान 832
5 अजिंक्य रहाणे भारत 825
6 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 803
7 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 794
8 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 793
9 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 778
10 मिस्बाह-उल-हक़ पाकिस्तान 744
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now