ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: टॉप 5 पर होगी अजिंक्य रहाणे की नजरें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट शुरू हो चुका है और टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद अजिंक्य रहाणे के पास टॉप 5 में आने का मौका है। वहीँ भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टॉप 15 में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। इसके अलावा इस टेस्ट में टीम में वापसी करने वाले मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की निगाहें भी टॉप 20 में रहने की होगी। पहले तीन टेस्ट में दो शतक लगाने वाले रविचन्द्रन अश्विन एक और बढ़िया पारी खेलकर टॉप 35 बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं। रोहित शर्मा और ऋद्धिमान साहा भी बढ़िया पारी खेलकर रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगे। जहाँ तक वेस्टइंडीज की बात है तो उनके बल्लेबाज भी रैंकिंग में अपनी स्थिति को सुधारने का प्रयास करेंगे। उनकी तरफ से अभी डैरेन ब्रावो टॉप बल्लेबाज हैं और वो 27वें स्थान पर हैं, उसके बाद क्रेग ब्रेथवेट 34वें स्थान पर हैं। अगर टॉप 10 की बात की जाये तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर मौजूद हैं और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शतक बनाने का फायदा हुआ है। वहीँ कल से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड सीरीज में कीवी कप्तान केन विलियमसन और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगे। टॉप 10 में एडम वोजस को एक स्थान का नुकसान हुआ है। डेविड वॉर्नर एक स्थान के फायदे से संयुक्त 9वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 से बाहर श्रीलंका के दिनेश चंडीमल 6 स्थान के फायदे से 17वें, धनंजय डी सिल्वा 30 स्थान के फायदे से 37वें, कौशल सिल्वा 9 स्थान के फायदे से 39वें और ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श 13 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुँच गए हैं। हालाँकि श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अब देखना है कि इन दोनों सीरीज के बाद कौन से बल्लेबाज फायदा उठाते हैं और किन्हें नुकसान होता है।