ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: स्टीव स्मिथ नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर, अजहर अली और क्विंटन डी कॉक टॉप 10 में पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में एक और शतक जड़ा और अब वो करियर बेस्ट 937 अंकों पर पहुँच गए हैं। अगर टेस्ट में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बात करें, तो स्मिथ अब 10वें स्थान पर मौजूद हैं। रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 1948 में भारत के खिलाफ मैच के बाद 961 रेटिंग अंक हासिल किये थे। अगर टॉप 10 की बात करें तो विराट कोहली दूसरे, जो रूट तीसरे और केन विलियमसन चौथे स्थान पर बरकरार हैं। मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर दो स्थान के फायदे से अब पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के अजहर अली 10 स्थान के जबरदस्त फायदे से अब छठे स्थान पर पहुँच गये हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट एलिज़ाबेथ टेस्ट में 69 रनों की पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक भी टॉप 10 में पहुँच गए हैं और अब नौवें स्थान पर हैं। हाशिम अमला और एबी डीविलियर्स दो स्थान के नुकसान से सातवें और आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं। चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अजहर अली और क्विंटन डी कॉक के टॉप में आने यूनिस खान और जॉनी बैर्स्टो टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। टॉप 10 से बाहर उस्मान खवाज़ा पांच स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के स्टीफन कुक 59 और 117 रन के पारियों के बदौलत 18 स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुँच गए हैं। साल के नए बल्लेबाजों में श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा 31वें और ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब 55वें स्थान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान की तरफ से असद शफीक 20वें, मिस्बाह-उल-हक़ 24वें और सरफ़राज़ अहमद 27वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी 19वें और डीन एल्गर 32वें स्थान पर हैं। जेपी डुमिनी 40वें और टेम्बा बवुमा 47वें स्थान पर हैं। श्रीलंका से दिनेश चंडीमल 23वें और कुसल मेंडिस 35वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप 50 में कोहली और पुजारा के अलावा अजिंक्य रहाणे 16वें, मुरली विजय 26वें, अश्विन 41वें, रोहित शर्मा 43वें और शिखर धवन 50वें स्थान पर हैं। टॉप 100 में केएल राहुल (51वें), करुण नायर (55वें), जयंत यादव (59वें), रविन्द्र जडेजा (65वें), ऋद्धिमान साहा (71वें), पार्थिव पटेल (80वें) और गौतम गंभीर (87वें) मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान तीसरे और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका दूसरे टेस्ट के बाद रैंकिंग में बदलाव होने की संभावनाएं हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 937
2 विराट कोहली भारत 875
3 जो रूट इंग्लैंड 848
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 817
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 790
6 अजहर अली पाकिस्तान 787
7 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 778
8 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 770
9 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 740
10 चेतेश्वर पुजारा भारत 739