ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: अजहर अली और डैरेन ब्रावो को हुआ जबरदस्त फायदा, कोहली को एक स्थान का नुकसान

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में हुए ऐतिहासिक डे-नाईट टेस्ट की समाप्ति के बाद आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान ने मैच के आखिरी दिन कैरिबियाई टीम को हराया और इस मैच में मैन ऑफ द मैच अजहर अली को उनके तिहरे शतक के कारण रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। उनके अलावा वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वो भी टॉप 20 में पहुँच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। टॉप 10 में कोई ख़ास बदलाव नहीं आया हैं, सिर्फ पहला टेस्ट न खेलने के कारण यूनिस खान पांचवें स्थान पर चले गए हैं और उनकी जगह केन विलियमसन चौथे स्थान पर पहुँच गये हैं। भारत से अजिंक्य रहाणे छठे स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 से बाहर अजहर अली पांच स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुँच गये हैं। असद शफीक को हालांकि तीन स्थान का नुकसान हुआ और वो अब 16वें स्थान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा 15वें और विराट कोहली एक स्थान के नुकसान से 17वें पायदान पर पहुँच गये हैं। डैरेन ब्रावो आठ स्थान के जबरदस्त फायदे से टॉप 20 में आ गए हैं और फ़िलहाल सरफ़राज़ अहमद के साथ 20वें स्थान पर हैं। इस टेस्ट के कारण वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट को चार स्थान का नुकसान हुआ और वो अब 35वें स्थान पर हैं। मार्लन सैमुएल्स को 5 स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 40वें स्थान पर पहुँच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक़ अभी भी 11वें स्थान पर मौजूद हैं और अगले टेस्ट में उनके और अजहर अली के पास टॉप 10 में आने का मौका होगा। 20 अक्टूबर से बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा और इस टेस्ट के बाद रैंकिंग में काफी परिवर्तन हो सकता है। इंग्लैंड से टॉप बल्लेबाज जो रूट हैं। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक 10वें स्थान पर हैं और वो अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेंगे। बांग्लादेश के बल्लेबाज भी बढ़िया प्रदर्शन करके अपनी रैंकिंग में सुधर करने का प्रयास करेंगे। फ़िलहाल बांग्लादेश से टॉप बल्लेबाज तमीम इकबाल हैं जो 26वें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाज:

Ad
रैंक बल्लेबाज देश पॉइंट्स
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 906
2 जो रूट इंग्लैंड 878
3 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 847
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 841
5 यूनिस खान पाकिस्तान 837
6 अजिंक्य रहाणे भारत 825
7 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 802
8 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 802
9 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 772
10 एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 770

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications