ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: विराट कोहली टॉप 3 में शामिल, पुजारा को भी हुआ फायदा

भारत और इग्लैंड के बीच मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी की हालिया टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसके अलावा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट और न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट भी शामिल है और इन टेस्ट में किये गए प्रदर्शनों को भी रैंकिंग में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को तीसरे टेस्ट के बाद एक स्थान का फायदा हुआ है और वो अब टॉप 3 बल्लेबाजों में शामिल हो गये हैं। कोहली के अलावा टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत की तरफ से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वो आठवें स्थान पर हैं। इग्लैंड के जो रूट दूसरे स्थान पर हैं और कीवी कप्तान केन विलियमसन अब चौथे स्थान पर चले गए हैं। यूनिस खान को चार स्थान का नुकसान हुआ और वो अब 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह जॉनी बैर्स्टो नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं। हाशिम अमला पांचवें, एबी डीविलियर्स छठे और डेविड वॉर्नर सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे 12वें स्थान पर हैं। मुरली विजय को खराब प्रदर्शन का नुकसान हुआ और वो अब 29वें स्थान पर खिसक गए हैं। रविचंद्रन अश्विन 39वें और रविन्द्र जडेजा 63वें स्थान पर हैं। पार्थिव पटेल ने रैंकिंग में वापसी की है और अभी 66वें स्थान पर हैं। जयंत यादव भी टॉप 100 में शामिल हैं और फ़िलहाल 87वें स्थान पर हैं। इसके अलावा एडिलेड टेस्ट में शतक लगाने वाले उस्मान खवाज़ा 19वें और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी 23वें स्थान पर पहुँच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर स्टीफन कुक को 30 स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 44वें स्थान पर पहुँच गए हैं। पाकिस्तानके खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक लगाने वाले न्यूज़ीलैंड के रॉस टेलर 4 स्थान के फायदे से 18वें पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 897
2 जो रूट इंग्लैंड 847
3 विराट कोहली भारत 833
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 817
5 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 791
6 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 778
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 772
8 चेतेश्वर पुजारा भारत 760
9 जॉनी बैर्स्टो इंग्लैंड 759
10 यूनिस खान पाकिस्तान 753

Edited by Staff Editor