दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच के फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक मुश्किल पिच पर 54 और 41 रनों की उम्दा पारियां खेली और अब रैंकिंग में उनके 912 रेटिंग अंक हो गए हैं। कोहली अब सुनील गावस्कर (916 अंक) के भारतीय रिकॉर्ड से सिर्फ चार अंक पीछे हैं और भारत के अगले टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड वो अपने नाम कर सकते हैं। कोहली को तीसरे टेस्ट से 12 अंकों का फायदा हुआ और उन्होंने ब्रायन लारा (911), केविन पीटरसन (909), हाशिम अमला (907), शिवनारेन चन्द्रपॉल (901) और माइकल क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं और टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। हाशिम अमला एक स्थान के फायदे से सातवें और इस वजह से अजहर अली एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर चले गए हैं। चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर कायम हैं।
टॉप 10 से बाहर भारत की तरफ से केएल राहुल 2 स्थान के नुकसान से 20वें, अजिंक्य रहाणे 5 स्थान के नुकसान से 18वें, मुरली विजय एक स्थान के नुकसान से 32वें, शिखर धवन 34वें, रोहित शर्मा 44वें, हार्दिक पांड्या 14 स्थान के नुकसान से 74वें स्थान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका से फाफ डू प्लेसी दो स्थान के नुकसान से 14वें, एबी डीविलियर्स 13वें, डीन एल्गर दो स्थान के फायदे से 12वें, क्विंटन डी कॉक 7 स्थान के नुकसान से 27वें और एडेन मार्कराम 10 स्थान के नुकसान से 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर बरकरार हैं और टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। मोर्ने मोर्कल दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से नाथन लायन और मिचेल स्टार्क को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है।भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा तीसरे और रविचन्द्रन अश्विन पांचवें स्थान पर कायम हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत से मोहम्मद शमी दो स्थान के फायदे से 15वें, भुवनेश्वर कुमार दो स्थान के फायदे से 20वें, उमेश यादव एक स्थान के नुकसान से 29वें, इशांत शर्मा तीन स्थान के फायदे से 26वें और हार्दिक पांड्या 4 स्थान के नुकसान से 97वें स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह 36 स्थान के जबरदस्त फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वर्नन फिलैंडर सातवें, डेल स्टेन एक स्थान के नुकसान से 13वें और केशव महाराज 19वें स्थान पर हैं। लुंगी एनगीडी 7 स्थान के फायदे से 54वें और एंडाइल फेलुक्वेयो 45वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले और रविन्द्र जडेजा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। रविचंद्रन अश्विन तीसरे, बेन स्टोक्स चौथे और वर्नन फिलैंडर पांचवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: