ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: यूनिस खान पहुंचे दूसरे स्थान पर, पुजारा को हुआ एक स्थान का नुकसान

अबू धाबी में हुए पाकिस्तान-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट और चटगांव में हुए बांग्लादेश-इंग्लैंड पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 33वां स्थ्क लगाया और इसका उन्हें रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। मैच से पहले यूनिस पांचवें स्थान पर थे और अब वो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। यूनिस खान के फायदे से जो रूट, हाशिम अमला और केन विलियमसन को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारत के अजिंक्य रहाणे छठे, ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजस और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स संयुक्त सातवें और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर नौवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ को एक स्थान का फायदा हुआ और वो टॉप 10 में आ गये हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। एलिस्टेयर कुक दो स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। असद शफीक को दूसरे टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन करने के कारण दो स्थान का फायदा हुआ और वो अब 14वें स्थान पर पहुँच गए हैं। शफीक के फायदे के कारण चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज के साथ 15वें स्थान पर हैं। टॉप 20 में भारत से इसके अलावा कप्तान विराट कोहली 17वें स्थान पर हैं। टॉप 20 के बाहर वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो एक स्थान के नुकसान से 21वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बांग्लादेश के तमीम इकबाल को दो स्थान का फायदा हुआ है और वो 26वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के मोइन अली को 2 और बेन स्टोक्स को 8 स्थान का फायदा हुआ है। बांग्लादेश से शकीब अल हसन और मोमिनुल हक़ भी टॉप 30 में हैं। सब्बीर रहमान ने पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाया और टॉप 100 में आ गए हैं। वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट को तीन और जर्मेन ब्लैकवुड को 11 स्थान का फायदा हुआ है। पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरे और बांग्लादेश-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बाद रैंकिंग में बदलाव होने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा श्रीलंका की टीम ज़िम्बाब्वे में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश पॉइंट्स
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 906
2 यूनिस खान पाकिस्तान 860
3 जो रूट इंग्लैंड 852
4 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 847
5 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 841
6 अजिंक्य रहाणे भारत 825
7 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 802
8 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 802
9 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 772
10 मिस्बाह-उल-हक़ पाकिस्तान 765