ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग: टॉप 10 के करीब पहुंचे अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ पहले स्थान पर मौजूद

टेस्ट मैचों के मेले के बीच आईसीसी ने कल से शुरू हो रहे भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान स्टीवन स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर मौजूद हैं और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। भारत के अजिंक्य रहाणे को दूसरे टेस्ट में शतक लगाने का फायदा हुआ है और वो चार स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वो फिर से टॉप में पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ और यूनिस खान को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजस और छठे स्थान पर एबी डीविलियर्स मौजूद हैं। टॉप 10 से बाहर विराट कोहली और रॉस टेलर को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। श्रीलंका के कुसल मेंडिस और पाकिस्तान के अजहर अली को क्रमशः तीन और चार स्थान का फायदा हुआ है। मुरली विजय को तीन स्थान और चेतेश्वर पुजारा को दो स्थान का नुकसान हुआ है, हालाँकि दोनों टॉप 20 में मौजूद हैं। मोइन अली को 8 और जर्मेन ब्लैकवुड को 10 स्थान का फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के बीजे वॉटलिंग और टॉम लैथम को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है।

रैंक बल्लेबाज देश पॉइंट्स
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 904
2 जो रूट इंग्लैंड 888
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 866
4 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 860
5 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 824
6 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 818
7 एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 791
8 मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान 780
9 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 770
10 एंजेलो मैथ्यूज़ श्रीलंका 761
Edited by Staff Editor