ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: रविचन्द्रन अश्विन पहले स्थान पर पहुंचे, जबरदस्त प्रदर्शन का मिला फायदा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टेस्ट में 13 विकेट लेने वाले रविचन्द्रन अश्विन टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। इतना ही नहीं इस टेस्ट से उन्हें रैंकिंग में 41 अंक मिले और 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा विश्व के 21 गेंदबाजों ने 900 रेटिंग अंक हासिल किये थे और 932 अंकों के साथ इंग्लैंड के सिडनी बार्न्स इस लिस्ट में टॉप पर हैं। इंदौर टेस्ट से पहले अश्विन 859 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थे लेकिन इस टेस्ट के बाद उन्होंने पहले स्थान से डेल स्टेन को हटा दिया। अब स्टेन दूसरे और जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। रविन्द्र जडेजा ने इस मैच में 4 विकेट लिये और रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ। अब जडेजा सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं और यासिर शाह फिर से छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड चौथे और रंगना हेराथ पांचवें स्थान पर हैं। ट्रेंट बोल्ट टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और दो स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुँच गये हैं। नील वैगनर नौवें और वर्नन फिलैंडर दसवें स्थान पर पहुँच गए हैं। मिचेल स्टार्क आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर मोहम्मद शमी एक स्थान के नुकसान से 24वें और भुवनेश्वर कुमार दो स्थान के नुकसान से 28वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इशांत शर्मा 22वें, उमेश यादव 31वें और अमित मिश्रा 35वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड से टिम साउदी 16वें, डग ब्रेसवेल 37वें और मार्क क्रेग 42वें स्थान पर हैं। मिचेल सैंटनर 58वें, मैट हेनरी 68वें, जिमी नीशम 70वें और जीतन पटेल 80वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रंकिग में 451 अंकों के साथ अश्विन अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। रविन्द्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो अब तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। आने वाले दिनों में पाकिस्तान-वेस्टइंडीज, बांग्लादेश-इंग्लैंड और ज़िम्बाब्वे-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इन सीरीज का रैंकिंग पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 900
2 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 878
3 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 870
4 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 836
5 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 831
6 यासिर शाह (पाकिस्तान) 806
7 रविन्द्र जडेजा (भारत) 805
8 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 792
9 नील वैगनर (न्यूजीलैंड) 731
10 वर्नन फिलैंडर 723

Edited by Staff Editor