ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: देवेन्द्र बिशू को हुआ बेहतरीन प्रदर्शन से फायदा, अश्विन पहले स्थान पर बरक़रार

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए ऐतिहासिक डे-नाईट की समाप्ति के बाद आईसीसी ने टेस्ट गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज के देवेन्द्र बिशू ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर मैच का पासा पलटने की पूरी कोशिश की थी लेकिन अंत में जीत पाकिस्तान के ही हाथ लगी। लेकिन बिशू को रैंकिंग में 11 स्थानों का जबरदस्त फायदा हुआ और वो अब 30वें स्थान पर पहुँच गये हैं। रैंकिंग में अभी भी भारत के रविचन्द्रन अश्विन टॉप पर मौजूद हैं। टॉप 20 में कोई भी बदलाव नहीं आया है। अश्विन के अलावा भारत के रविन्द्र जडेजा सातवें स्थान पर बने हुए हैं। यासिर शाह ने इस टेस्ट में 7 विकेट लिए लेकिन उन्हें सिर्फ 4 अंकों का फायदा हुआ और वो अभी भी छठे स्थान पर हैं। टॉप 20 से बाहर पाकिस्तान के वहाब रियाज़ को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वो 26वें स्थान पर पहुँच गये हैं। सोहैल खान को 5 स्थानों का नुकसान हुआ है और वो अब 45वें स्थान पर हैं। टॉप 20 में वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज शामिल नहीं है और देवेन्द्र बिशू के अलावा टॉप 50 में शैनन गेब्रियल 48वें स्थान पर मौजूद हैं। बंगलदेश और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में फायदा हो सकता है। टॉप 20 में बांग्लादेश से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा क्रिस वोक्स भी मौजूद हैं, वहीँ बांग्लादेश से सिर्फ शकीब-अल-हसन ही 17वें स्थान पर हैं। टॉप 50 में इंग्लैंड से स्टीवन फिन, बेन स्टोक्स, मोइन अली और मार्क वुड मौजूद हैं। बांग्लादेश से शकीब के अलावा तैजुल इस्लाम और जुबैर होसैन टॉप 50 में शामिल हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रविचन्द्रन अश्विन टॉप पर मौजूद हैं और उनके अलावा तीसरे स्थान पर रविन्द्र जडेजा हैं। बांग्लादेश के शकीब-अल-हसन दूसरे और इंग्लैंड के मोइन अली चौथे स्थान पर हैं। टॉप 10 टेस्ट गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 900
2 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 878
3 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 870
4 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 836
5 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 831
6 यासिर शाह (पाकिस्तान) 809
7 रविन्द्र जडेजा (भारत) 805
8 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 792
9 नील वैगनर (न्यूजीलैंड) 731
10 वर्नन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) 723