ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: अश्विन पहले स्थान पर बरक़रार, कगिसो रबाडा टॉप 20 में पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका पहले पर्थ टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। फ़िलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट और ज़िम्बाब्वे-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट चल रहा है लेकिन इन मैचों का रैंकिंग पर अभी प्रभाव नहीं पड़ा है। भारत से रविचन्द्रन अश्विन अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें इसी प्रतिष्ठा से गेंदबाजी करनी होगी। अश्विन के अलावा टॉप 10 में भारत से रविन्द्र जडेजा सातवें स्थान पर हैं। पर्थ टेस्ट के बाद टॉप 10 में सिर्फ एक ही बदलाव हुआ है और वर्नन फिलैंडर एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड अब नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा टॉप 10 में सब अपने-अपने स्थान पर बरक़रार हैं। टॉप 10 में भारत और इंग्लैंड से दो-दो गेंदबाज मौजूद हैं और जेम्स एंडरसन के अलावा सभी अपने रैंकिंग में सुधार करना चाहेंगे। एंडरसन चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। टॉप 20 इंग्लैंड से एक और गेंदबाज क्रिस वोक्स मौजूद हैं और वो भी 19वें से टॉप 15 में आने का प्रयास करेंगे। टॉप 10 के बाहर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को दो स्थान का नुकसान हुआ है और इसके कारण दिलरुवान परेरा और शकीब अल हसन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। कगिसो रबाडा को सबसे जबरदस्त फायदा हुआ है और वो 10 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर पहुँच गए हैं। मिचेल मार्श को भी तीन स्थान का फायदा हुआ हैऔर वो 50वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 20 से बाहर भारत से इशांत शर्मा 23वें, मोहम्मद शमी 26वें, उमेश यादव 33वें और अमित मिश्रा 39वें स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स 21वें, मोइन अली 27वें और स्टीवन फिन 29वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में अश्विन पहले, शकीब दूसरे, मोइन अली तीसरे, बेन स्टोक्स चौथे और रविन्द्र जडेजा पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 टेस्ट गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 900
2 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 861
3 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 853
4 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 832
5 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 821
6 यासिर शाह (पाकिस्तान) 820
7 रविन्द्र जडेजा (भारत) 805
8 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 777
9 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 732
10 नील वैगनर (न्यूजीलैंड) 731
Edited by Staff Editor