ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग : अश्विन शीर्ष पर बरक़रार, शमी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय ऑफ़स्पिनर ने इस मैच में 8 विकेट लिए और उन्हें इसके साथ ही 14 अंकों का बड़ा फायदा मिला। अब अश्विन 895 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है। भारतीय गेंदबाजों के लिहाज से विशाखापट्टनम टेस्ट काफी अच्छा बीता। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पांच स्थान का फायदा हुआ और वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 21वें स्थान पर पहुंचे। अश्विन के जोड़ीदार रविंद्र जडेजा भी एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंचे। शमी और जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 3-3 विकेट मिले थे। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को एक स्थान का फायदा मिला और अब वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑफ़स्पिनर मोइन अली को चार स्थान का फायदा मिला और वह 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ 867 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। हेराथ और अश्विन के बीच अंकों का फासला अब 28 अंकों का हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के चोटिल गेंदबाज डेल स्टेन 852 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से काफी कड़ी टक्कर मिल रही है जो 850 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में शानदार वापसी की और अगर मोहाली में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया तो स्टेन को पीछे छोड़ देंगे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच संपन्न पहले टेस्ट के बाद से रैंकिंग में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह 789 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके शाह भारतीय स्पिनर जडेजा को जरुर पीछे छोड़ना चाहेंगे।

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 895
2 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 867
3 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 852
4 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 850
5 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 820
6 रविंद्र जडेजा (भारत) 795
7 यासिर शाह (पाकिस्तान) 789
8 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 775
9 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 770
10 वर्नेन फिलैंडर 761
Edited by Staff Editor