ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: रविचन्द्रन अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंचे, जडेजा को भी हुआ फायदा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले कानपुर टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया गेंदबाजी राकिंग जारी कर दी है। भारत ने अपने 500वें टेस्ट में जीत हासिल किया और इस जीत में रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा का काफी महत्वपुर्ण योगदान रहा। इसी वजह से गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन अबी एक स्थान के फायदे से दूसरे और रविन्द्र जडेजा एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुँच चुके हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में अभी टॉप पर दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 878 अंकों के साथ मौजूद हैं। अश्विन के अभी 871 अंक हैं और वो कोलकाता टेस्ट में एक और शानदार प्रदर्शन कर टॉप पर अपना कब्ज़ा जमा सकते हैं। कानपुर टेस्ट में अश्विन ने 10 विकेट लिए और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को तीसरे स्थान पर धकेल दिया। इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्रॉड चौथे और श्रीलंका के रंगना हेराथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान के यासिर शान छठे स्थान पर हैं। जडेजा ने कानपुर टेस्ट में 6 विकेट लिए और उन्होंने सातवें स्थान से ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को आठवें स्थान पर भेज दिया। न्यूजीलैंड के नील वैगनर 9वें और ट्रेंट बोल्ट 10वें स्थान पर बरक़रार हैं। दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर भी बोल्ट के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर भारत से इशांत शर्मा को टेस्ट न खेल पाने के कारण एक स्थान का नुकसान हुआ और वो अब 21वें स्थान पर हैं। मोहम्मद शमी 25वें और उमेश यादव एक स्थान के नुकसान से 30वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड से मार्क क्रेग एक स्थान के फायदे से 40वें, मिचेल सैंटनर 12 स्थान के फायदे से 47वें और इश सोढ़ी 5 स्थान के फायदे से फिलहाल 52वें स्थान पर हैं। अश्विन ने कानपुर टेस्ट में 10 विकेट लेने के अलावा पहली पारी में बल्ले से भी उपयोगी दिया था और इसी वजह से वो अभी भी ऑलराउंडरों की रैंकिंग में टॉप पर मौजूद हैं। सबसे ज्यादा फायदा रविन्द्र जडेजा को हुआ जिन्हें टेस्ट में 92 रन और 6 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अभी वो 5 स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। शकीब अल हसन दूसरे, मोइन अली संयुक्त तीसरे और मिचेल स्टार्क पांचवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 878
2 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 871
3 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 870
4 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 836
5 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 831
6 यासिर शाह (पाकिस्तान) 806
7 रविन्द्र जडेजा (भारत) 798
8 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 792
9 नील वैगनर (न्यूजीलैंड) 746
10 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)/वर्नन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) 723

Edited by Staff Editor