ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: अश्विन के पास पहले स्थान पर आने का मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट शुरू हो चुका है और रविचन्द्रन अश्विन फिलहाल 858 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अगर अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अपना बेहतरीन फॉर्म बरक़रार रखते हैं तो वो टॉप पर मौजूद जेम्स एंडरसन (870 अंक) को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा आज से दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है और इसके बाद रैंकिंग पर काफी असर पड़ने की सम्भावना है। भारत की तरफ से टॉप 10 में अश्विन के अलावा रविन्द्र जडेजा मौजूद हैं लेकिन आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने के कारण उन्हें रैंकिंग में नुकसान हो सकता है। डेल स्टेन और ट्रेंट बोल्ट के पास टॉप 10 में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका होगा। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार अपनी रैंकिंग सुधारने की कोशिश करेंगे। जहाँ शमी और इशांत टॉप 20 में अपनी जगह बनाना चाहेंगे, वहीँ भुवनेश्वर की नज़रें टॉप 30 में आने की होगी। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए तीसरे टेस्ट के बाद जारी ताज़ा रैंकिंग में दोनों देशों के खिलाड़ियों के रैंकिंग पर असर पड़ा है। टेस्ट में 13 विकेट लेने वाले रंगना हेराथ तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुँच गये हैं। हेराथ के नाम अभी 831 अंक हैं और वो छठे स्थान पर काबिज़ पाकिस्तान के यासिर शाह (806) से काफी आगे हैं। हेराथ के रैंकिंग में ऊपर जाने से रविन्द्र जडेजा आठवें स्थान पर आ गये हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क फिलहाल सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 से बाहर श्रीलंका के मिलिंडा सिरिवर्दने को दो स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 49वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रविचन्द्रन अश्विन अभी भी टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शकीब-अल-हसन और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के मोइन अली मौजूद हैं। चौथे स्थान पर एक स्थान के फायदे से मिचेल स्टार्क आ गये हैं और पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर मौजूद हैं।