ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग: मोहम्मद शमी टॉप 20 में शामिल, ऑलराउंडरों में जडेजा को हुआ फायदा

भारत-इंग्लैंड मोहाली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट और न्यूजीलैंड-पाकिस्तान हैमिलटन टेस्ट के बाद आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारत के रविचन्द्रन अश्विन अभी भी टॉप पर बरकरार हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद रंगना हेराथ से काफी आगे हैं। टॉप 10 में अश्विन के अलावा भारत से रविन्द्र जडेजा मौजूद हैं, हालांकि उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो अभी सातवें स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर डेल स्टेन, चौथे पर जेम्स एंडरसन, छठे पर स्टुअर्ट ब्रॉड, आठवें पर मिचेल स्टार्क और नौवें स्थान पर यासिर शाह मौजूद हैं। नील वैगनर टॉप 10 में शामिल हो गए हैं और फिलैंडर 11वें स्थान पर पहुँच गये हैं। जोश हेज़लवुड चार स्थान के फायदे से टॉप 5 में शामिल हो गये हैं। टॉप 20 में न्यूज़ीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी भी मौजूद हैं। भारत से मोहम्मद शमी टॉप 20 में शामिल हो गए हैं और दो स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं। जयंत यादव 58वें स्थान पर पहुँच गये हैं। टॉप 50 में भारत की तरफ से इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा और उमेश यादव मौजूद हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद भी टॉप 50 में पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रैंडहोम 51वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चार स्थान के फायदे से 21वें और दक्षिण अफ्रीका के काइल एबोट सात स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रविचन्द्रन अश्विन पहले स्थान पर हैं और अब 500 अंकों के नज़दीक हैं। जैक्स कैलिस के रिटायर होने के बाद से कोई भी इतने रेटिंग तक नहीं पहुंचा है। जडेजा दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड की तरफ से टॉप 10 में चार खिलाड़ी मौजूद हैं। बेन स्टोक्स तीसरे, मोइन अली पांचवें, स्टुअर्ट ब्रॉड आठवें और क्रिस वोक्स नौवें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 891
2 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 867
3 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 844
4 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 834
5 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 815
6 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 812
7 रविन्द्र जडेजा (भारत) 796
8 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 787
9 यासिर शाह (पाकिस्तान) 781
10 नील वैगनर (न्यूजीलैंड) 755