ICC World Test Championship 2021-23 Points Table (अंक तालिका)

India v Australia - 2nd Test: Day 1
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship, WTC) के दूसरे संस्करण (2021-23) के लीग स्टेज का अंत हो गया है। इस संस्करण की शुरुआत इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू हुई सीरीज के साथ हुई। ऑस्ट्रेलिया और भारत ने पहले और दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब दोनों टीमों के बीच जून में द ओवल में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले, भारत दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे, इंग्लैंड चौथे, श्रीलंका 5वें, न्यूजीलैंड छठे, पाकिस्तान सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश की टीम आखिरी स्थान पर रही। इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 11 मैच जीते और बांग्लादेश को सबसे ज्यादा 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 22 मैच इस दौरान खेले।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

टीम सीरीज मैच जीत हार
ड्रॉ/टाई
पॉइंट्स
अंक प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया (F)619113515266.67%
भारत (F)618105312758.79%
दक्षिण अफ्रीका (E)61586110055.56 %
इंग्लैंड (E)
622108412446.97%
श्रीलंका (E)
61256164
44.44%
न्यूजीलैंड (E)
6134636038.46%
पाकिस्तान (E)6144646438.10%
वेस्टइंडीज (E)6134725434.62%
बांग्लादेश (E)61211011611.11%

*20 मार्च, 2023 तक अपडेटेड

F- फाइनलिस्ट

E- एलिमिनेटिड

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now