भारत अभी पांच दिनों के लिए नंबर 1 टेस्ट टीम बना था लेकिन इससे पहले भारतीय टीम ज्यादा दिनों तक नंबर 1 रही थी
Advertisement
आईसीसी ने 2003 से क्रिकेट में मुकाबले को और रोमांचक बनाने के लिए रैंकिंग सिस्टम की शुरुआत की थी। रैंकिंग आने के कारण टीमों के बीच की प्रतिस्पर्धा और ज्यादा बढ़ी। जून 2003 के बाद से हर महीने या हर टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग को अपडेट करती है और पिछले 13 सालों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान टॉप टेस्ट टीम बन चुकी है।
इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने और भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में 2-0 की जीत के बाद पाकिस्तान पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है। हर सीरीज के बाद टीमों को पॉइंट मिलते हैं और कुल खेले गए मैचों से उसको भाग देकर रेटिंग पॉइंट निकाला जाता है।
1 अप्रैल को टॉप पर रहने वाली टीम को आईसीसी हर साल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा प्रदान करती है और इसके अलावा उन्हें 1 मिलियन डॉलर का कैश प्राइज भी मिलता है।
अब आइये नज़र डालते हैं उन टीमों पर जो सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर 1 पर रही:# इंग्लैंड - 12 महीने
पिछले 13 सालों में इंग्लैंड क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट में काफी सफलताएं मिली हैं, जिसमें 2005 और 2009 के एशेज की जीत शामिल है। हालाँकि इस दौरान इंग्लैंड सिर्फ अगस्त 2011 से लेकर अगस्त 2012 तक ही नंबर 1 पर रही है। उन्होंने भारत को हराकर नंबर 1 पर कब्ज़ा किया था और अगले साल घर में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार के बाद उन्हें इस स्थान को गंवाना पड़ा था।
उस समय इंग्लैंड के कप्तान एंड्रू स्ट्रॉस थे और टीम में केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, जेम्स एंडरसन, इयान बेल, ग्रेम स्वान और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे खिलाड़ी मौजूद थे।
भारत की हराने के बाद हालाँकि इंग्लैंड का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। उन्हें पाकिस्तान ने 3-0 से हराया, श्रीलंका के साथ उनकी सीरीज ड्रॉ रही और दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें हराया। हालाँकि वेस्टइंडीज को उन्होंने हराया था लेकिन इससे उनका नंबर एक का ताज बच नहीं सका।