Ad
दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जुलाई 2014-जनवरी 2016 तक नंबर 1 तक रही थी। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका नंबर 1 टीम बनी थी और इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 की हार के बाद वो अपना नंबर 1 का ताज गँवा बैठे। दक्षिण अफ्रीका ने तीन सालों तक टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और हाशिम अमला की कप्तानी में एबी डीविलियर्स, डेल स्टेन और फाफ डू प्लेसी ने इस दौरान अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा। इन 18 महीनों में दक्षिण अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को हराया, बांग्लादेश के साथ सीरीज ड्रॉ रही और भारत के खिलाफ 3-0 की करारी हार का सामना किया।
Edited by Staff Editor