ICC टेस्ट रैंकिंग: सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर 1 रहने वाली टॉप 5 टीमें

eng1--1471940657-800
# दक्षिण अफ्रीका - 21 महीने
gs-1471940857-800

अगस्त 2012 से लेकर मई 2014 तक 21 महीनों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम नंबर 1 टीम रही थी। उसके बाद तीन महीनों के लिए उनके हाथ से टॉप की जगह ऑस्ट्रेलिया ने छीन ली थी लेकिन उन्होंने फिर से इसे हासिल कर लिया था। उन्होंने इंग्लैंड को हराकर अगस्त 2012 में नंबर 1 की जगह हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में अपने घर में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को ये जगह छोड़नी पड़ी थी। इस समय की दक्षिण अफ्रीकी टीम टेस्ट क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक थी। ग्रीम स्मिथ की कप्तानी वाली इस टीम में हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, जैक्स कैलिस, वर्नन फिलैंडर, डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद थे। नंबर 1 टीम के तौर पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया और उसके बाद अपने घर में न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान को भी हराया।