ICC टेस्ट रैंकिंग: सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर 1 रहने वाली टॉप 5 टीमें

eng1--1471940657-800
# भारत - 21 महीने
Dhoni Sehwag

भारतीय टीम नवम्बर 2009 में नंबर 1 टेस्ट टीम बनी थी और अगस्त 2011 तक उन्होंने इस स्थान पर कब्ज़ा बनाये रखा। इसी दौरान भारतीय टीम ने एकदिवसीय विश्व कप भी जीता था और गैरी कर्स्टन के रूप में भारत को एक बेहतरीन कोच मिले थे। 2009 में भारत ने श्रीलंका को हराकर नंबर 1 की जगह हासिल की थी और 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 की करारी हार के बाद उन्हें ये स्थान गंवाना पड़ा था। नंबर 1 टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और इस टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, ज़हीर खान और हरभजन सिंह जैसे महान खिलाड़ी शामिल थे। इन 21 महीनों के दौरान भारत ने इंग्लैंड में हारने से पहले एक भी सीरीज नहीं गंवाई। उन्होंने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को उनके घर में और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को भारत में हराया।

App download animated image Get the free App now