जून में भारत और अफगानिस्तान के बीच बैंगलोर में ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला गया और उसके अलावा वेस्टइंडीज एवं श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज भी खेली गई। इन चार मैचों से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर काफी प्रभाव पड़ा। टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है, वहीं सीरीज 1-1 से ड्रॉ होने के कारण श्रीलंका (91) तीन अंकों के नुकसान के साथ छठे और वेस्टइंडीज (72) पांच अंकों के फायदे के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीव स्मिथ पहले, विराट कोहली दूसरे, जो रूट तीसरे, केन विलियमसन चौथे और डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर कायम हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर हैं। सातवें, आठवें और दसवें स्थान पर क्रमशः दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर, एडेन मार्कराम और हाशिम अमला मौजूद हैं। श्रीलंका के दिनेश चंडीमल नौवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से केएल राहुल 17वें, अजिंक्य रहाणे 18वें, मुरली विजय 23वें, शिखर धवन 24वें, रविन्द्र जडेजा 63वें, रविचन्द्रन अश्विन 64वें और हार्दिक पांड्या 65वें स्थान पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान के पहले टेस्ट के बाद कोई भी बल्लेबाज टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया और उनके टॉप बल्लेबाज हस्मतुल्लाह शाहिदी 111वें स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट 21वें, शाई होप 38वें, रॉस्टन चेस 43वें, शेन डाऊरिच 51वें, जेसन होल्डर 54वें और किरन पॉवेल 66वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस 12वें, एंजेलो मैथ्यूज़ 30वें, दिमुथ करुणारत्ने 32वें, निरोशन डिकवेला 37वें, धनंजय डी सिल्वा 43वें, रोशेन सिल्वा 69वें और दिलरुवान परेरा 85वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में कगिसो रबाडा पहले, जेम्स एंडरसन दूसरे, रविन्द्र जडेजा तीसरे, वर्नन फिलैंडर चौथे, रविचन्द्रन अश्विन पांचवें, मोर्ने मोर्कल और पैट कमिंस संयुक्त छठे, ट्रेंट बोल आठवें, नील वैगनर नौवें और जोश हेज़लवुड दसवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 17वें, भुवनेश्वर कुमार 23वें, इशांत शर्मा 26वें और उमेश यादव 27वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के यामिन अहमदज़ाई ने 94वें स्थान के साथ टॉप 100 में प्रवेश किया।
वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गैब्रियल 12वें, केमार रोच 24वें, जेसन होल्डर 25वें, देवेन्द्र बिशू 28वें, रॉस्टन चेस 53वें और मिगुएल कमिंस 67वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के रंगना हेराथ 11वें, सुरंगा लकमल 28वें, दिलरुवान परेरा 33वें, नुवान प्रदीप 37वें, लहिरू कुमारा 41वें और कसून रजिता 44वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले, रविन्द्र जडेजा दूसरे, वर्नन फिलैंडर तीसरे, रविचन्द्रन अश्विन चौथे, बेन स्टोक्स पांचवें, जेसन होल्डर छठे, मोईन अली सातवें, पैट कमिंस आठवें, मिचेल स्टार्क नौवें और कगिसो रबाडा दसवें स्थान पर हैं।
आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज-बांग्लादेश और श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद अगस्त में इंग्लैंड एवन भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इन सभी टेस्ट सीरीज से टीम रैंकिंग के अलावा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में काफी बदलाव होने की सम्भावना है।
बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराकर वेस्टइंडीज की टीम आठवें स्थान पर पहुंच सकती है, वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हार दक्षिण अफ्रीका को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। भारतीय टीम इंग्लैंड में अपने पहले स्थान को और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी, वहीं इंग्लैंड के पास चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका होगा।
आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग