बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में बांग्लादेश अभी भी नौवें स्थान पर है, लेकिन उन्हें 2-0 से सीरीज जीतने के कारण आठ अंकों का फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज भी अभी आठवें स्थान पर कायम है, लेकिन उन्हें 6 अंकों का नुकसान हुआ और अब वह बांग्लादेश से सिर्फ़ एक अंक आगे है।
बल्लेबाजों के टॉप 20 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 20 के बाहर बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन सात स्थान के फायदे से 21वें, मोमिनुल हक़ दो स्थान के नुकसान से 26वें, मुशफिकुर रहीम सात स्थान के नुकसान से 28वें और महमुदुल्लाह 15 स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट सात स्थान के नुकसान से 33वें, रॉस्टन चेस नौ स्थान के नुकसान से 46वें और शिमरोन हेटमायर 28 स्थान के जबरदस्त फायदे से 52वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और जेसन होल्डर एक स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं। यासिर शाह एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं और कगिसो रबाडा अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर मेहदी हसन मिराज़ 14 स्थान के जबरदस्त फायदे से 16वें, शाकिब अल हसन 21वें और तैजुल इस्लाम 22वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के जोमेल वैरिकन दो स्थान के फायदे से 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं और इस वजह से वर्नन फिलैंडर एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 935
2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 910
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 876
4 जो रूट इंग्लैंड 807
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803
6 चेतेश्वर पुजारा भारत 765
7 दिमुथ करुनारत्ने श्रीलंका 753
8 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 724
9 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 703
10 उस्मान खवाजा ऑस्ट्रेलिया 699
टॉप 10 गेंदबाज
1 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 874
3 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 829
4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 826
5 रविंद्र जडेजा भारत 812
6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 784
7 रविचंद्रन अश्विन भारत 777
8 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 772
9 यासिर शाह पाकिस्तान 752
10 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 751
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें