आईसीसी टेस्ट रैंकिग: यासिर शाह की टॉप 10 गेंदबाजों में वापसी, बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बड़े बदलाव

Enter caption

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट, श्रीलंका-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट और बांग्लादेश-वेस्टइंडीज़ पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली और ऑलराउंडरों में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन की जगह अब कगिसो रबाडा पहले स्थान पर हैं।

Ad

बल्लेबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और दिनेश चंडीमल एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर चले गए एवं उनकी जगह उस्मान खवाज़ा अब टॉप 10 में हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर कायम हैं।

टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के अज़हर अली तीन स्थान के फायदे से 12वें, असद शफ़ीक़ दो स्थान के फायदे से 21वें, हैरिस सोहेल 33 स्थान के फायदे से 38वें और बाबर आज़म 24 स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर हैं।इंग्लैंड के जॉनी बैर्स्टो 6 स्थान के फायदे से 16वें, जोस बटलर तीन स्थान के फायदे से 18वें, बेन स्टोक्स पांच स्थान के फायदे से 31वें और बेन फोक्स चार स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स तीन स्थान के फायदे से 17वें, श्रीलंका के कुसल मेंडिस आठ स्थान के फायदे से 20वें और रोशेन सिल्वा पांच स्थान के फायदे से 48वें, बांग्लादेश के मोमिनुल हक़ 11 स्थान के जबरदस्त फायदे से 24वें और वेस्टइंडीज के शेन डाउरिच सात स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों के टॉप 10 में यासिर शाह की वापसी हुई और वह 9 स्थान के फायदे से अब दसवें स्थान पर हैं। जिस्म एंडरसन एक स्थान के नुकसान से दूसरे और ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं। इस वजह से कगिसो रबाडा पहले, पैट कमिंस छठे और आर अश्विन सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा पांचवें स्थान पर कायम हैं।

टॉप 10 के बाहर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन एक स्थान के फायदे से 20वें और तैजुल इस्लाम 6 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीन स्थान के फायदे से 28वें, आदिल रशीद दो स्थान के फायदे से 36वें और जैक लीच दो स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के लक्षण संदकन 11 स्थान के फायदे से 45वें और मलिंडा पुष्पकुमारा 15 स्थान के फायदे से 61वें एवं वेस्टइंडीज़ के देवेंद्र बिशू दो स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बेन स्टोक्स एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप-10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 935

2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 910

3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 876

4 जो रूट इंग्लैंड 807

5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803

6 चेतेश्वर पुजारा भारत 765

7 दिमुथ करुनारत्ने श्रीलंका 753

8 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 724

9 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 703

10 उस्मान खवाजा ऑस्ट्रेलिया 699

टॉप-10 गेंदबाज

1 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882

2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 874

3 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 829

4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 826

5 रविंद्र जडेजा भारत 812

6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 784

7 रविचंद्रन अश्विन भारत 777

8 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 772

9 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 758

10 यासिर शाह पाकिस्तान 752

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications