आईसीसी रैंकिंग में दिग्गज बल्लेबाज को नुकसान, नए गेंदबाज ने चौंकाया

ICC Ranking
ICC Ranking

आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। पिछले हफ्ते के दो टेस्ट मैचों के प्रदर्शन को रैंकिंग में शामिल किया गया है। श्रीलंका ने पल्लेकेले में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने हरारे में ज़िम्बाब्वे को हराया। इन मैचों के बाद रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिला है।

बल्लेबाजी में बाबर आज़म को तीन स्थान का नुकसान हुआ और वह नौवें स्थान पर चले गए हैं। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने चार स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के निरोशन डिकवेला चार स्थान के फायदे से 31वें, ओशादा फर्नांडो 10 स्थान के फायदे से 58वें और लाहिरू थिरिमाने 13 स्ठान के फायदे से 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के तमीम इक़बाल तीन स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं मुशफिकुर रहीम एवं मोमिनुल हक़ एक-एक स्थान के फायदे से 21वें और 30वें स्थान पर हैं।

पाकिस्तान के फवाद आलम 31 स्थान के फायदे से 47वें और आबिद अली 6 स्थान के फायदे से 78वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के रेगिस चकाब्वा दो स्थान के फायदे से 97वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में पहले ही टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले श्रीलंका के प्रवीन जयविक्रमा ने 48वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है। पाकिस्तान के हसन अली 15 स्थान के फायदे से 20वें, शाहीन अफरीदी दो स्थान के फायदे से 31वें और नौमान अली 12 स्थान के फायदे से 54वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़राबानी 26 स्थान के फायदे से 55वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links