श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका पहले और वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में श्रीलंका के दिमुथ करुनारत्ने और गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। दिमुथ करुनारत्ने 21 स्थान के जबरदस्त फायदे से बल्लेबाजों के टॉप 10 में और जेसन होल्डर 9 स्थान के फायदे से गेंदबाजों में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज (77) को 2-0 की जीत का फायदा हुआ और 5 अंक के फायदे से अब वो आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश (67) को 8 अंकों का नुकसान हुआ है और अब वो नौवें स्थान पर खिसक गये हैं। सीरीज से पहले वेस्टइंडीज नौवें और बांग्लादेश आठवें स्थान पर थी।
बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं और भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 में दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम एक स्थान के फायदे से सातवें और डीन एल्गर एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। करुनारत्ने के टॉप 10 में आने से हाशिम अमला 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप 10 के बाहर क्रेग ब्रैथवेट तीन स्थान के फायदे से 13वें, फाफ डू प्लेसी दो स्थान के नुकसान से 16वें, कुसल मेंडिस 7 स्थान के नुकसान से 19वें और शाकिब अल हसन दो स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों में कगिसो रबाडा अभी भी पहले स्थान पर हैं और रंगना हेराथ दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के दिलरुवान परेरा 7 स्थान के फायदे से 25वें और बांग्लादेश के मेहदी हसन तीन स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेल स्टेन दो स्थान के नुकसान से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा दूसरे, वर्नन फिलैंडर तीसरे, रविचन्द्रन अश्विन चौथे, जेसन होल्डर पांचवें, बेन स्टोक्स छठे, मोईन अली सातवें, पैट कमिंस आठवें, मिचेल स्टार्क नौवें और दिलरुवान परेरा दसवें स्थान पर हैं।
टॉप-10 बल्लेबाज