ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत से आगे निकल सकती है इंग्लैंड और पाकिस्तान

कल से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो गई है। ये काफी महत्वपूर्ण सीरीज है और ज़ाहिर सी बात है कि इसका असर ICC टेस्ट टीम रैंकिंग पर भी पड़ेगा। इंग्लैंड ने हाल ही में घरेलू सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था और अभी वो टीम रैंकिंग में पाकिस्तान से तीन पॉइंट पीछे चौथे स्थान पर है। अगर इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 2-1 या 1-0 से जीतती है, तो वो पाकिस्तान से ऊपर तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। ऐसे ही 3-0 या 4-0 की जीत उन्हें पाकिस्तान से और आगे ले जाएगी। अभी भारत पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच काफी कम अंकों का फासला है तो ऐसे में कोई भी परिणाम संभव है। पाकिस्तान की टीम अगर 2-1 या 3-1 से सीरीज अपने नाम करती है तो वो भारत को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। वहीँ अगर पाकिस्तान 3-0 या 4-0 से इंग्लैंड को हारती है तो वो टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से आगे टॉप पर पहुँच जाएगी। हालाँकि इसकी सम्भावना काफी कम है। दूसरी तरफ भारत को वेस्टइंडीज में 4 टेस्ट खेलने हैं और टॉप पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैच खेलने श्रीलंका जा रही है। इन दोनों सीरीज के परिणाम भी रैंकिंग पर काफी कुछ असर डाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया अगर एक मैच भी श्रीलंका में हारती है और भारतीय टीम कैरीबियन में आसानी से टेस्ट सीरीज जीतती है तो एक बार फिर भारत टेस्ट में नंबर एक टीम बन सकती है।

रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 118
2 भारत 112
3 पाकिस्तान 111
4 इंग्लैंड 108
5 न्यूजीलैंड 98
6 दक्षिण अफ्रीका 92
7 श्रीलंका 85
8 वेस्टइंडीज 65
9 बांग्लादेश 57