इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट और श्रीलंका-ज़िम्बाब्वे के बीच हुए एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में हाशिम अमला की टॉप 10 में वापसी हुई है, वहीं गेंदबाजों में रंगना हेराथ ने रविचन्द्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ और गेंदबाजों में रविन्द्र जडेजा टॉप पर बरक़रार हैं।
हाशिम अमला ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक लगाये थे और इसके कारण वो 6 स्थान के जबरदस्त फायदे से सातवें स्थान पर आ गये हैं। टॉप 10 में अमला के आने से अजहर अली (आठवें), डेविड वॉर्नर (नौवें) और केएल राहुल (दसवें) को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है। जॉनी बैर्स्टो टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और फ़िलहाल 12वें स्थान पर हैं। जो रूट दूसरे स्थान पर बरक़रार हैं।भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा चौथे और विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं। अजिंक्य रहाणे 11वें स्थान पर मौजूद हैं।
टॉप 10 के बाहर फाफ डू प्लेसी एक स्थान के फायदे से 16वें, ज़िम्बाब्वे के क्रेग एर्विन 20 स्थान के फायदे से 40वें, सिकंदर रज़ा 28 स्थान के फायदे से 48वें और श्रीलंका के असेला गुनारत्ने 19 स्थान के फायदे से 79वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में हेराथ के दूसरे स्थान पर आने से अश्विन तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जेम्स एंडरसन एक स्थान के फायदे से संयुक्त चौथे और कगिसो रबाडा एक स्थान के फायदे से संयुक्त छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड को 12 अंकों का नुकसान हुआ इसलिए रबाडा को बिना खेले ही फायदा हो गया। वर्नन फिलैंडर एक स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर आ गए हैं और नील वैगनर 10वें स्थान पर चले गए हैं।
टॉप 10 के बाहर बेन स्टोक्स एक स्थान के फायदे से 21वें, केशव महाराज 12 स्थान के फायदे से 26वें, ग्रेम क्रीमर 20 स्थान के फायदे से 53वें और लहिरू कुमारा 2 स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी टॉप पर हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा वर्नन फिलैंडर को हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच रहने वाले फिलैंडर दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रविन्द्र जडेजा दूसरे और अश्विन तीसरे स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: