इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद ICC ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। टेस्ट में आठ विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले जेम्स एंडरसन अपने करियर में पहली बार टॉप पर पहुंचे हैं। उन्होंने अपने ही देश के स्टुअर्ट ब्रॉड को हटाकर पहले स्थान पर कब्ज़ा किया। इंग्लैंड से इयान बॉथम, स्टीव हार्मिसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद टॉप पर पहुँचने वाले एंडरसन चौथे गेंदबाज हैं।
अब एंडरसन दूसरे स्थान पर मौजूद भारत के रविचंद्रन अश्विन से 13 और तीसरे स्थान पर मौजूद स्टुअर्ट ब्रॉड से 15 पॉइंट आगे हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में इसके अलावा कोई बदलाव नही हुआ है। अगर टॉप 10 से बाहर की बात करें तो श्रीलंका के रंगना हेराथ दो स्थान के नुकसान से 13वें, स्टीवन फिन 2 स्थान के नुकसान से 21वें, मोइन अली तीन स्थान के नुकसान से 28वें, शामिन्दा इरंगा पांच स्थान के नुकसान से 40वें, दुश्मान्था चमीरा तीन स्थान के नुकसान से 44वें और सुरंगा लकमल एक स्थान के नुकसान से 47वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
वहीँ नुवान प्रदीप पांच स्थान के फायदे से 43वें, मिलिंडा सिरीवर्द्ने 13 स्थान के फायदे से 50वें और क्रिस वोक्स 16 स्थान के फायदे से 73वें स्थान पर पहुँच गए हैं।
बल्लेबाजों में इंग्लैंड के जो रूट दूसरे स्थान पर मौजूद हैं और तीसरे टेस्ट में वो टॉप पर मौजूद स्टीवन स्मिथ से फासला कम करना चाह रहे होंगे। टॉप 10 में तो हालाँकि कोई बदलाव नही हुआ है लेकिन टॉप 10 से बाहर सबसे ज्यादा फायदा मोइन अली को हुआ। वो 12 स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुँच गए हैं। एलेक्स हेल्स को भी 9 स्थान का फायदा हुआ और अब वो 70वें स्थान पर हैं। इसके अलावा एलिस्टेयर कुक 15वें, दिनेश चंडीमल 19वें और जॉनी बैर्स्टो 21वें स्थान पर मौजूद हैं।
ऑलराउंडरों की लिस्ट में भारत के रविचंद्रन अश्विन अभी भी टप्पर मौजूद हैं और उनके अलावा रविन्द्र जडेजा भी टॉप 10 में मौजूद हैं। बेन स्टोक्स एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: