इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड ने इस सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया और इस कारण से उन्हें रैंकिंग में तीन अंकों का फायदा हुआ है। अब उनके 108 पॉइंट हैं और वो तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान से सिर्फ तीन पॉइंट ही पीछे हैं। वहीँ श्रीलंका को इस सीरीज में हार के कारण तीन अंकों का नुकसान हुआ है और अब वो दक्षिण अफ्रीका से सात पॉइंट पीछे हो गए हैं।
इंग्लैंड की टीम अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है और ऐसे में रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा भारत-वेस्टइंडीज और श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी रैंकिंग को प्रभावित करेंगी।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में जो रूट को दो स्थान का नुकसान हुआ है और अब वो चौथे स्थान पर हैं। स्टीवन स्मिथ अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। टॉप 10 से बाहर सबसे ज्यादा फायदा जॉनी बैर्स्टो और एलेक्स हेल्स को हुआ है। बैर्स्टो तीन स्थान के फायदे से 18वें और हेल्स 8 स्थान के फायदे से 62वें स्थान पर पहुँच गए हैं। श्रीलंका से कौशल सिल्वा को 8, दिमुथ करुनारत्ने को 4 और कुसल मेंडिस को दो स्थान का फायदा हुआ है। इंग्लैंड के कप्तान कुक को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है।
गेंदबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नही हुआ है और जेम्स एंडरसन अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। टॉप 10 से बाहर क्रिस वोक्स को 9, नुवान प्रदीप को 10, सुरंगा लकमल को 5, स्टीवन फिन को 2 और शमिन्दा इरंगा को 1 स्थान का फायदा हुआ है।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत के आर.अश्विन अभी भी टॉप पर मौजूद हैं।
टीम रैंकिंग: