ICC टेस्ट रैंकिंग: जोस बटलर और डॉमिनिक बेस को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हेडिंग्ले में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 55 रनों से हराया और इसका फायदा उनके खिलाड़ियों को भी मिला है। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा फायदा मैन ऑफ़ द मैच रहे जोस बटलर और गेंदबाजों में सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान के फहीम अशरफ को हुआ। अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट खेलने वाले डॉमिनिक बेस को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फायदा हुआ। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड (97) को एक अंक का नुकसान और पाकिस्तान (88) को एक अंक का फायदा हुआ है। हालाँकि इंग्लैंड अभी भी पांचवें और पाकिस्तान सातवें स्थान पर मौजूद हैं। बल्लेबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और संन्यास लेने के कारण एबी डीविलियर्स का नाम लिस्ट से हट गया और उनकी जगह दिनेश चंडीमल ने टॉप 10 में प्रवेश किया है। स्टीव स्मिथ अभी भी पहले और विराट कोहली दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड से एलिस्टेयर कुक एक स्थान के फायदे से 13वें, जॉनी बैर्स्टो 16वें, बेन स्टोक्स एक स्थान के नुकसान से 32वें, डेविड मलान एक स्थान के फायदे से 60वें, जोस बटलर 19 स्थान के फायदे से 63वें, मार्क स्टोनमैन एक स्थान के नुकसान से 73वें, क्रिस वोक्स 81वें, डॉमिनिक बेस 23 स्थान के फायदे से 92वें और कीटन जेनिंग्स चार स्थान के फायदे से 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान से अजहर अली तीन स्थान के नुकसान से 15वें, असद शफ़ीक 5 स्थान के नुकसान से 31वें, सरफ़राज़ अहमद एक स्थान के नुकसान से 42वें, हैरिस सोहेल 2 स्थान के फायदे से 77वें, बाबर आज़म 85वें और पहला टेस्ट खेलने वाले उस्मान सलाहउद्दीन 133वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों के टॉप 10 में भी कोई बदलाव नहीं है और कगिसो रबाडा अभी भी पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान से मोहम्मद अब्बास 20वें, मोहम्मद आमिर 32वें, हसन अली एक स्थान के नुकसान से 62वें, हैरिस सोहेल 9 स्थान के नुकसान से 92वें, शादाब खान 3 स्थान के फायदे से 93वें और फहीम अशरफ 18 स्थान के फायदे से 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड की तरफ से टॉप 10 के बाहर स्टुअर्ट ब्रॉड दो स्थान के फायदे से 12वें, बेन स्टोक्स 30वें, क्रिस वोक्स एक स्थान के फायदे से 34वें, मार्क वुड एक स्थान के फायदे से 61वें, जो रूट एक स्थान के फायदे से 90वें और डॉमिनिक बेस 20 स्थान के फायदे से 113वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स पांचवें और मोइन अली छठे स्थान पर मौजूद हैं। 6 जून से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इन मैचों का रैंकिंग पर काफी असर पड़ेगा। टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज को सीरीज जीतने से फायदा होगा और वो आठवें स्थान पर पहुंच सकती है, वहीं श्रीलंका की टीम छठे से सातवें स्थान पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के सीरीज जीतने पर दोनों ही टीमों के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा। फ़िलहाल श्रीलंका की टीम 94 अंकों के साथ छठे और वेस्टइंडीज की टीम 67 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। टॉप 10 बल्लेबाज:

स्थान नाम देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 929
2 विराट कोहली भारत 912
3 जो रूट इंग्लैंड 855
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 847
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 820
6 चेतेश्वर पुजारा भारत 810
7 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 784
8 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 759
9 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 726
10 दिनेश चंडीमल श्रीलंका 722
आईसीसी टॉप-10 टेस्ट गेंदबाज
स्थान नाम देश रेटिंग
1 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 897
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 892
3 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 845
4 रविंद्र जडेजा भारत 844
5 रविचंद्रन अश्विन भारत 803
6 मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका 800
7 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 800
8 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 795
9 रंगना हेराथ श्रीलंका 777
10 नील वैगनर न्यूज़ीलैंड 765
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now