न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हैमिल्टन ने 251 रनों की शानदार पारी खेली और वह विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा टॉम लैथम भी टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
बल्लेबाजों के टॉप 10 में केन विलियमसन को दो स्थान का फायदा हुआ और अब उनके भी कोहली के बराबर 886 अंक हैं। इसके अलावा भारत के अजिंक्य रहाणे (11वें) को हटाकर टॉम लैथम 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से विराट कोहली दूसरे और चेतेश्वर पुजारा सातवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 से बाहर वेस्टइंडीज की तरफ से जर्मेन ब्लैकवुड 17 स्थान के फायदे से 41वें और अल्ज़ारी जोसेफ 31 स्थान के फायदे से 123वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों के टॉप 10 में न्यूजीलैंड के नील वैगनर एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं टिम साउदी चौथे स्थान पर कायम हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर दो स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (10वें से 12वें) टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से टॉप 10 में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही नौवें स्थान पर मौजूद हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जेसन होल्डर एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से बेन स्टोक्स पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 में न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम सातवें और वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस 10वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन छठे स्थान पर हैं।
आईसीसी रैंकिंग अपडेट
टॉप 10 बल्लेबाज
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 911
2 विराट कोहली भारत 886
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 886
4 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 827
5 बाबर आज़म पाकिस्तान 797
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 793
7 चेतेश्वर पुजारा भारत 766
8 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 760
9 जो रुट इंग्लैंड 738
10 टॉम लैथम न्यूजीलैंड 733
टॉप 10 गेंदबाज
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 904
2 नील वैगनर न्यूजीलैंड 849
3 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 845
4 टिम साउदी न्यूजीलैंड 817
5 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 802
6 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 797
7 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 787
8 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 781
9 जसप्रीत बुमराह भारत 779
10 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 769
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय