ICC टेस्ट रैंकिंग: केमार रोच गेंदबाजों और क्रेग ब्रैथवेट बल्लेबाजों के टॉप 20 में पहुंचे

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेले गए इस टेस्ट में एक पारी और 219 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस एकतरफा जीत के कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। टॉप 10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों में हालाँकि कोई बदलाव नहीं हुआ है और स्टीव स्मिथ अभी भी टॉप बल्लेबाज एवं कगिसो रबाडा टॉप गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से टॉप बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट और बांग्लादेश की तरफ से टॉप बल्लेबाज शाकिब अल हसन हैं। गेंदबाजी में शैनन गैब्रियल वेस्टइंडीज और शाकिब अल हसन बांग्लादेश के टॉप गेंदबाज हैं। बल्लेबाजों में टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट 5 स्थान के फायदे से 16वें, शाई होप 6 स्थान के फायदे से 32वें, रॉस्टन चेस 47वें, जेसन होल्डर 2 स्थान के फायदे से 52वें, शेन डाऊरिच 53वें और किरन पॉवेल 5 स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन 24वें, तमीम इकबाल 30वें, मुशफिकुर रहीम 33वें, महमुदुल्लाह 55वें, लिटन दास 83वें और नुरुल हसन 98वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में टॉप 10 के बाहर वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गैब्रियल 11वें, केमार रोच 4 स्थान के फायदे से 20वें, जेसन होल्डर 2 स्थान के फायदे से 23वें, देवेन्द्र बिशू 29वें, रॉस्टन चेस 53वें और मिगुएल कमिंस 12 स्थान के फायदे से 55वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन 22वें, मेहदी हसन एक स्थान के फायदे से 37वें, महमुदुल्लाह 66वें, रूबेल होसैन 84वें और कमरुल इस्लाम 95वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। रविन्द्र जडेजा दूसरे, वर्नन फिलैंडर तीसरे, रविचन्द्रन अश्विन चौथे, बेन स्टोक्स पांचवें, जेसन होल्डर छठे, मोईन अली सातवें, पैट कमिंस आठवें, मिचेल स्टार्क नौवें और कगिसो रबाडा दसवें स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज

स्थान नाम देश रेटिंग
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 929
2 विराट कोहली भारत 903
3 जो रूट इंग्लैंड 855
4 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 847
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 820
6 चेतेश्वर पुजारा भारत 799
7 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 784
8 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 759
9 दिनेश चंडीमल श्रीलंका 747
10 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 726
टॉप 10 गेंदबाज
स्थान नाम देश रेटिंग
1 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 897
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 892
3 रविंद्र जडेजा भारत 866
4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 845
5 रविचंद्रन अश्विन भारत 811
6 मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका 800
7 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 800
8 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 795
9 नील वैगनर न्यूज़ीलैंड 765
10 जोस हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 759
Edited by Staff Editor