आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। गौरतलब है कि यह आयरलैंड का पहला टेस्ट था और हार के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान को मैच में कड़ी टक्कर दी। मैच के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में आयरलैंड की तरफ से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले मैन ऑफ़ द मैच केविन ओ'ब्रायन ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में और 6 विकेट लेने वाले टिम मुर्टाघ गेंदबाजों ने की रैंकिंग में टॉप 100 में अपनी जगह बना ली है।
केविन ओ'ब्रायन ने मैच में 40 और 118 रनों की पारी खेली और उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में सीधे 66वें स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्टीव स्मिथ पहले, विराट कोहली दूसरे और जो रूट तीसरे स्थान पर बरकरार हैं और टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। पाकिस्तान के अजहर अली दो स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर चले गए हैं और उनकी जगह हाशिम अमला ने 10वें स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है।
पाकिस्तान की तरफ से पहला मैच खेलने वाले फहीम अशरफ ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 83 रन बनाये थे और रैंकिंग में उन्होंने 81वें स्थान पर कब्ज़ा किया है। इसके अलावा इमाम-उल-हक़ ने भी अपने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 74 रनों का अहम योगदान दिया और रैंकिंग में वह 113वें स्थान पर हैं। आयरलैंड की तरफ से केविन ओ'ब्रायन के अलावा स्टुअर्ट थॉम्पसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और रैंकिंग में उन्होंने 125वां स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा पाकिस्तान से असद शफ़ीक़ 32वें, सरफ़राज़ अहमद 37वें, हैरिस सोहेल 93वें और बाबर आज़म 100वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में आयरलैंड के टिम मुर्टाघ ने 67वें स्थान पर कब्ज़ा किया है। टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कगिसो रबाडा अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। पाकिस्तान से यासिर शाह 17वें, मोहम्मद अब्बास 29वें, मोहम्मद आमिर 37वें, राहत अली 39वें, हैरिस सोहेल 81वें और शादाब खान 104वें स्थान पर मौजूद हैं।
ऑलराउंडरों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज: