ICC टेस्ट रैंकिंग: केएल राहुल टॉप 10 में पहुंचे, वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रियल टॉप 20 गेंदबाजों में शामिल

वेस्टइंडीज-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। वेस्टइंडीज ने अपने गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान को दूसरी पारी में सिर्फ 81 रनों पर ढेर करके आश्चर्यजनक तरीके से मैच जीत लिया था। इस शानदार प्रदर्शन का उनके खिलाड़ियों को रैंकिंग में काफी फायदा भी मिला है। यूनिस खान इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके और उनके टॉप 10 से बाहर होने के कारण भारत के केएल राहुल 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों में राहुल के अलावा भारत से चेतेश्वर पुजारा (चौथे) और कप्तान विराट कोहली (पांचवें) मौजूद हैं। टॉप 10 में सिर्फ एक ही बदलाव हुआ है, उसके अलावा पाकिस्तान के अजहर अली दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं। पहले स्थान पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूद हैं। यूनिस खान आठवें से 14वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 के बाहर जिन बल्लेबाजों को फायदा हुआ है, उनमें वेस्टइंडीज के रॉस्टन चेस (21 स्थान के फायदे से 49वें), शाई होप (19 स्थान के फायदे से 101वें) और पाकिस्तान के अहमद शहजाद (4 स्थान के फायदे से 62वें) शामिल हैं। मिस्बाह-उल-हक़ 20वें स्थान पर बरकरार हैं। टॉप 10 गेंदबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत से रविन्द्र जडेजा पहले और रविचन्द्रन अश्विन दूसरे स्थान पर अभी भी काबिज़ हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से कोईi गेंदबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के यासिर शाह 2 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं और उनके पास तीसरे टेस्ट के बाद टॉप 10 में आने का मौका होगा। वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रियल को 14 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वो 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भी दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की और 12 स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुँच गए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और वो 42 स्थान के फायदे से सीधे 61वें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और शाकिब अल हसन अभी भी पहले स्थान पर हैं। भारत से रविन्द्र जडेजा दूसरे और रविचन्द्रन अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 941
2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 880
3 जो रूट इंग्लैंड 848
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 846
5 विराट कोहली भारत 818
6 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 802
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 759
8 अजहर अली पाकिस्तान 748
9 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 748
10 केएल राहुल भारत 739

टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविन्द्र जडेजा (भारत) 898
2 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 865
3 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 854
4 जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 826
5 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 810
6 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 803
6 कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) 798
8 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 794
9 नील वैगनर (न्यूजीलैंड) 745
10 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 742
Edited by Staff Editor