ICC टेस्ट रैंकिंग: क्रेग ब्रैथवेट टॉप 20 में पहुंचे, कोहली-पुजारा को एक-एक स्थान का फायदा

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट और ज़िम्बाब्वे-श्रीलंका पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में जहाँ तीसरे टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच रहे क्रेग ब्रैथवेट को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, वहीं गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पहली पार पारी में 5 विकेट लेने का बढ़िया फायदा हुआ है। बल्लेबाजों में ब्रैथवेट 13 स्थान के फायदे से 19वें और गेंदबाजों में होल्डर 12 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बल्लेबाजों के टॉप 10 में यूनिस खान दूसरे से पांचवें स्थान पर चले गए हैं और इस कारन से हाशिम अमला दूसरे, केन विलियमसन तीसरे और जो रूट चौथे स्थान पर पहुँच गये हैं। स्टीवन स्मिथ टॉप पर बरकरार हैं। बाकी टॉप 10 के बल्लेबाज वहीं हैं, रहाणे फिलहाल छठे स्थान पर हैं और इंग्लैंड के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करके वो टॉप 5 में आना चाहेंगे। टॉप 20 में असद शफीक को 4 स्थान का नुकसान हुआ है और इसी वजह से पुजारा एक स्थान के फायदे से 13वें और विराट कोहली एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दोनों बल्लेबाज टॉप 10 में आने की कोशिश में रहेंगे। टॉप 20 से बाहर श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को फायदा हुआ है। सबस ज्यादा फायदा शेन डाऊरिच को हुआ है और वो 27 स्थान के फायदे से 58वें स्थान पर पहुँच गए हैं। कौशल सिल्वा को एक, दिमुथ करुनारत्ने को 10, हैमिलटन मासाकाद्ज़ा को 1, रॉस्टन चेज को 4, सामी असलम को 2, सीन विलियम्स को 1 और ग्रेम क्रीमर को 24 स्थान का फायदा हुआ है। गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में स्टुअर्ट ब्रॉड पांचवें और यासिर शाह छठे स्थान पर अ गए हैं। रविचन्द्रन अश्विन पहले स्थान पर बरक़रार हैं और उनके अलावा रविन्द्र जडेजा टॉप 10 में सातवें स्थान पर हैं। टॉप 20 में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं है। टॉप 20 से बाहर वहाब रियाज़ को 4, देवेन्द्र बिशू को 7, शैनन गेब्रियल को 2 रॉस्टन चेज़ को 7 स्थान का फायदा हुआ है। कार्ल मुम्बा रैंकिंग में सीधे 76वें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं है और अश्विन टॉप पर बरक़रार हैं। भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी रैंकिंग को सुधारना चाहेंगे, साथ ही ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी रैंकिंग में बदलाव होने की संभावनाएं हैं। टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाज:

1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 906
2 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 847
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 841
4 जो रूट इंग्लैंड 834
5 यूनिस खान पाकिस्तान 832
6 अजिंक्य रहाणे भारत 825
7 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 802
8 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 802
9 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 772
10 मिस्बाह-उल-हक़ पाकिस्तान 744

टॉप 10 टेस्ट गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 900
2 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 878
3 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 853
4 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 832
5 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 821
6 यासिर शाह (पाकिस्तान) 820
7 रविन्द्र जडेजा (भारत) 805
8 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 792
9 नील वैगनर (न्यूजीलैंड) 731
10 वर्नन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) 723
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now