आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा, आयरलैंड के गेंदबाज ने चौंकाया

Enter caption

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून में खेले गए एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। देहरादून में मैन ऑफ़ द मैच रहे अफगानिस्तान के रहमत शाह और पांच विकेट लेने वाले राशिद खान को जबरदस्त फायदा हुआ है। आयरलैंड के गेंदबाज टिम मुर्टाघ को 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने की वजह से काफी फायदा हुआ।

बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं। देहरादून टेस्ट के आधार पर अफगानिस्तान के रहमत शाह 88 स्थान के फायदे से 89वें, कप्तान असगर अफ़ग़ान 24 स्थान के फायदे से 106वें और हस्मतुल्लाह शाहिदी तीन स्थान के फायदे से 110वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन चार स्थान के फायदे से 68वें और टिम मुर्टाघ 59 स्थान के फायदे से 140वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिग में पैट कमिंस अभी भी पहले स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के यामीन अहमदज़ई 45 स्थान के फायदे से 50वें और राशिद खान 50 स्थान के फायदे से 67वें स्थान पर हैं। आयरलैंड के स्टुअर्ट थॉम्पसन 18 स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जेसन होल्डर पहले स्थान पर बरकरार हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 922

2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 913

3 चेतेश्वर पुजारा भारत 881

4 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 857

5 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 778

6 जो रूट इंग्लैंड 763

7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 756

8 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 719

9 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 718

10 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 702

टॉप 10 गेंदबाज

1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 878

2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 862

3 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 851

4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 813

5 नील वैगनर न्यूजीलैंड 801

6 रविंद्र जडेजा भारत 794

7 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 787

8 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 770

9 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 770

10 रविचंद्रन अश्विन भारत 763

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़