आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त बदलाव, पाकिस्तान के गेंदबाजों ने चौंकाया 

Photo - PCB Twitter
Photo - PCB Twitter

आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। पिछले हफ्ते ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे मैच में पारी के अंतर से एकतरफा जीत हासिल की।

बल्लेबाजी में बाबर आज़म को फिर से फ्लॉप होने के कारण एक स्थान का नुकसान हुआ और वह दसवें स्थान पर चले गए हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के आबिद अली को दोहरा शतक लगाने की वजह से 38 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 40वें स्थान पर हैं। अज़हर अली चार स्थान के फायदे से 16वें और नौमान अली 35 स्थान के फायदे से 116वें स्थान पर हैं।

ज़िम्बाब्वे के रेगिस चकाब्वा 16 स्थान के फायदे से 81वें स्थान पर हैं, वहीं ल्यूक जोंग्वे 113वें स्थान पर हैं।

Photo - PCB Twitter
Photo - PCB Twitter

गेंदबाजी में पाकिस्तान के हसन अली 6 स्थान के फायदे से 14वें, शाहीन शाह अफरीदी 9 स्थान के फ़ायदे से 22वें और नौमान अली 8 स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ज़िम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़राबानी चार स्थान के फायदे से 51वें और टेंडाई चिसोरो 11 स्थान के फायदे से 110वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links