ऑस्ट्रेलिया-भारत दूसरे और न्यूजीलैंड-श्रीलंका पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले और केन विलियमसन दूसरे स्थान पर कायम हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में कगिसो रबाडा जहाँ अभी भी टॉप पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन और जोश हेज़लवुड ने टॉप 10 में जगह बनाई।
बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले स्थान पर मौजूद विराट कोहली को 14 और दूसरे स्थान पर मौजूद केन विलयमसन को दो अंकों का फायदा हुआ है। चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे दो स्थान के फायदे से 15वें और ऋषभ पंत 11 स्थान के फायदे से करियर बेस्ट 48वें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाजा एक स्थान के फायदे से 12वें, टिम पेन 9 स्थान के फायदे से 46वें और ट्रैविस हेड 16 स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से पहले टेस्ट में रिकॉर्ड 264* रनों की पारी खेलने वाले टॉम लैथम 15 स्थान के जबरदस्त फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज़ आठ स्थान के फायदे से 16वें, कुसल मेंडिस दो स्थान के फायदे से 18वें और निरोशन डिकवेला 9 स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन सात स्थान के फायदे से सातवें और जोश हेज़लवुड दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के रविंद्र जडेजा पांचवें और रविचंद्रन अश्विन छठे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से मोहम्मद शमी दो स्थान के फायदे से 21वें, इशांत शर्मा 26वें और जसप्रीत बुमराह पांच स्थान के फायदे से करियर बेस्ट 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के टिम साउदी चार स्थान के फायदे से 11वें और श्रीलंका के लहिरू कुमारा पांच स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा दूसरे और रविचंद्रन अश्विन छठे स्थान पर मौजूद हैं।
टॉप-10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 934
2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 915
3 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 892
4 चेतेश्वर पुजारा भारत 816
5 जो रूट इंग्लैंड 807
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 787
7 दिमुथ करुनारत्ने श्रीलंका 752
8 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 724
9 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 708
10 अज़हर अली पाकिस्तान 708
टॉप-10 गेंदबाज
1 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 874
3 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 826
4 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 821
5 रविंद्र जडेजा भारत 796
6 रविचंद्रन अश्विन भारत 778
7 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 766
8 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 761
9 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 758
10 यासिर शाह पाकिस्तान 757
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें