आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस टॉप पर कायम, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा

टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज और गेंदबाज
टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज और गेंदबाज

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया चौथे एशेज टेस्ट और बांग्लादेश-अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में हराया और स्टीव स्मिथ एवं पैट कमिंस ने क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान कायम रखा है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर चौंकाया और टीम रैंकिंग में अब वह 55 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश को चार अंकों का नुकसान हुआ और वह अब 61 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के जोस बटलर चार स्थान के फायदे से 37वें और रोरी बर्न्स 6 स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन 6 स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के असगर अफगान 47 स्थान के फायदे से 63वें, रहमत शाह 28 स्थान के फायदे से 65वें और इब्राहिम जादरान 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

राशिद खान
राशिद खान

गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड चार स्थान के फायदे से टॉप 10 में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं जेम्स एंडरसन को दो स्थान का नुकसान हुआ और वह अब छठे स्थान पर हैं।

टॉप 10 के बाहर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन एक स्थान के फायदे से 21वें, तैजुल इस्लाम एक स्थान के फायदे से 22वें और नईम हसन 21 स्थान के फायदे से 66वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान 32 स्थान के फायदे से 37वें, यामीन अहमदज़ाई एक स्थान के फायदे से 51वें और मोहम्मद नबी 21 स्थान के फायदे से 85वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में जेसन होल्डर पहले स्थान पर कायम हैं। बेन स्टोक्स दो स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 937

2 विराट कोहली भारत 903

3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 878

4 चेतेश्वर पुजारा भारत 825

5 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 749

6 जो रूट इंग्लैंड 726

7 अजिंक्य रहाणे भारत 725

8 टॉम लैथम न्यूजीलैंड 724

9 दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 723

10 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 719

टॉप 10 गेंदबाज

1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 914

2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 851

3 जसप्रीत बुमराह भारत 835

4 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 814

5 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 813

6 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 806

7 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 795

8 नील वैगनर न्यूजीलैंड 785

9 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 785

10 केमार रोच वेस्टइंडीज 780

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़