इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए चार दिवसीय टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इंग्लैंड ने पहली पारी के खराब प्रदर्शन से उबरते हुए मैच के तीसरे दिन जीत हासिल की और उनके खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा भी हुआ। हालाँकि दूसरी पारी की खराब बल्लेबाजी के अलावा आयरलैंड का प्रदर्शन भी टेस्ट में काफी अच्छा रहा और उनके खिलाड़ियों ने भी रैंकिंग में फायदा उठाया।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। टॉप 10 में जो रुट एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर चले गए और इस वजह से डेविड वॉर्नर को एक स्थान का फायदा हुआ और वह छठे स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के सैम करन तीन स्थान के फायदे से 52वें और जैक लीच 57 स्थान के फायदे से 117वें स्थान पर हैं।
आयरलैंड की तरफ से एंडी बैलबर्नी 27 स्थान के फायदे से 115वें, पॉल स्टर्लिंग 18 स्थान के फायदे से 144वें और जेम्स मैकॉलम आठ स्थान के फायदे से 147वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं और टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड एक स्थान के फायदे से 18वें, मोईन अली एक स्थान के फायदे से 24वें, क्रिस वोक्स बिना किसी फायदे के 33वें और सैम करन 6 स्थान के फायदे से 67वें स्थान पर हैं।
आयरलैंड की तरफ से लॉर्ड्स में एक पारी में पांच विकेट का रिकॉर्ड बनाने वाले टिम मुर्टाघ 25 स्थान के फायदे से 41वें, स्टुअर्ट थॉम्पसन 11 स्थान के फायदे से 53वें और बॉयड रैंकिन 21 स्थान के फायदे से 84वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडरों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और जेसन होल्डर पहले स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के मोइन अली आठवें और क्रिस वोक्स 10वें स्थान पर हैं।
अब अगली टेस्ट सीरीज एशेज है और इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांच मैचों के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत होने वाली है। इसका प्रभाव रैंकिंग पर भी काफी पड़ेगा।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 922
2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 913
3 चेतेश्वर पुजारा भारत 881
4 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 857
5 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 778
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 756
7 जो रूट इंग्लैंड 741
8 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 719
9 क़्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 718
10 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 702
टॉप 10 गेंदबाज
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 878
2 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 862
3 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 851
4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 813
5 नील वैगनर न्यूजीलैंड 801
6 रविंद्र जडेजा भारत 794
7 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 787
8 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 770
9 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 770
10 रविचंद्रन अश्विन भारत 763
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें