ICC टेस्ट रैंकिंग: पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत को जबरदस्त फायदा, गेंदबाजों के टॉप 10 में पहुंचे जेसन होल्डर  

Enter caption

भारत-वेस्टइंडीज दूसरे हैदराबाद टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में विराट कोहली और गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने गेंदबाजों के टॉप 10 में प्रवेश किया। इसके अलावा बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत को काफी फायदा हुआ।

बल्लेबाजों के टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और कोहली के अलावा भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर अजिंक्य रहाणे चार स्थान के फायदे से 18वें, केएल राहुल दो स्थान के नुकसान से 23वें, रविंद्र जडेजा तीन स्थान के नुकसान से 54वें, पृथ्वी शॉ 13 स्थान के फायदे से 60वें, ऋषभ पंत 23 स्थान के फायदे से 62वें और रविचंद्रन अश्विन 68वें स्थान पर हैं।

Enter caption

वेस्टइंडीज की तरफ से रॉस्टन चेस 10 स्थान के फायदे से 31वें और शाई होप पांच स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी के टॉप 10 में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा चौथे और अश्विन सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 22वें, उमेश यादव चार स्थान के फायदे से 25वें और कुलदीप यादव 52वें स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर चार स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से जोश हेज़लवुड 11वें स्थान पर चले गए हैं।

Enter caption

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी 420 अंकों के साथ टॉप पर हैं, वहीं रविंद्र जडेजा दूसरे और अश्विन पांचवें स्थान पर हैं। जेसन होल्डर एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से वर्नन फिलैंडर चौथे स्थान पर चले गए हैं।

टॉप 10 बल्लेबाज

1 विराट कोहली भारत 935

2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 919

3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 847

4 जो रूट इंग्लैंड 835

5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 812

6 चेतेश्वर पुजारा भारत 765

7 दिमुथ करुनारत्ने श्रीलंका 754

8 दिनेश चंडीमल श्रीलंका 733

9 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 724

10 उस्मान खवाज़ा ऑस्ट्रेलिया 719

टॉप 10 गेंदबाज

1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 899

2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882

3 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 826

4 रविंद्र जडेजा भारत 812

5 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 795

6 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 792

7 रंगना हेराथ श्रीलंका 791

8 रविचंद्रन अश्विन भारत 777

9 जेसन होल्डर 766

10 नील वैगनर न्यूज़ीलैंड 765

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़