आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: मोहम्मद शमी और मयंक अग्रवाल को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 11 बल्लेबाजों में भारत का वर्चस्व 

Enter caption
Enter caption

भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत का वर्चस्व कायम है, वहीं मयंक अग्रवाल भी 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में मोहम्मद शमी टॉप 10 में शामिल हो गए हैं और टॉप 25 गेंदबाजों में भी भारत का जबरदस्त दबदबा है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ (937 अंक) अभी भी पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं विराट कोहली (912) दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन उन्हें 14 अंकों का नुकसान हुआ है। टॉप 10 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिंक्य रहाणे पांचवें और रोहित शर्मा दसवें स्थान पर कायम हैं।

टॉप 10 के बाहर भारत के मयंक अग्रवाल 7 स्थान के फायदे से 11वें और रविंद्र जडेजा 4 स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 5 स्थान के फायदे से 30वें और लिटन दास 6 स्थान के फायदे से 86वें स्थान पर हैं।

भारत के टॉप चार बल्लेबाज
भारत के टॉप चार बल्लेबाज

गेंदबाजी रैंकिंग में पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। मोहम्मद शमी ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई और 8 स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह तीसरे और रविचंद्रन अश्विन दसवें स्थान पर कायम हैं।

टॉप 10 के बाहर रविंद्र जडेजा दो स्थान के नुकसान से 16वें, इशांत शर्मा एक स्थान के फायदे से 20वें और उमेश यादव दो स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ अबू जायेद को फायदा हुआ है और वह 18 स्थान के फायदे से 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर की रैंकिंग में जेसन होल्डर पहले स्थान पर अभी भी मौजूद हैं, वहीं रविंद्र जडेजा दूसरे और रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। शाकिब अल हसन के रैंकिंग से बाहर होने के कारण बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं है।

भारतीय पेस अटैक
भारतीय पेस अटैक

टॉप 10 बल्लेबाज

1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 937

2 विराट कोहली भारत 912

3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 878

4 चेतेश्वर पुजारा भारत 790

5 अजिंक्य रहाणे भारत 759

6 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 749

7 जो रूट इंग्लैंड 731

8 टॉम लैथम न्यूजीलैंड 724

9 दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 723

10 रोहित शर्मा भारत 701

टॉप 10 गेंदबाज

1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 908

2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 839

3 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 814

4 जसप्रीत बुमराह भारत 802

5 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 798

6 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 795

7 मोहम्मद शमी भारत 790

8 नील वैगनर न्यूजीलैंड 785

9 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 783

10 रविचंद्रन अश्विन भारत 780

आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़