बांग्लादेश-ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका-इंग्लैंड पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली, गेंदबाजी रैंकिंग में जेम्स एंडरसन और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं। गॉल में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले रंगना हेराथ को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह आठवीं रैंक के साथ रिटायर हुए।
इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में कीटन जेनिंग्स और पहला टेस्ट खेलने वाले बेन फोक्स को जबरदस्त फायदा हुआ। जेनिंग्स 41 स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं, वहीं बेन फोक्स ने 69वें स्थान के साथ रैंकिंग में प्रवेश किया है। ज़िम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकादज़ा 12 स्थान के फायदे से 34वें और शॉन विलियम्स 17 स्थान के फायदे से 77वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी में इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली चार स्थान के फायदे से 27वें और जैक लीच 38 स्थान के जबरदस्त फायदे से 74वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश की तरफ से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले तैजल इस्लाम पांच स्थान के फायदे से 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के दिलरुवान परेरा पांच स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं। साथ ही वह ऑलराउंडरों के टॉप 10 में भी पहुंच गए हैं और फ़िलहाल 10वें स्थान पर हैं।
टॉप 10 बल्लेबाज
1 विराट कोहली भारत 935
2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 910
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 847
4 जो रूट इंग्लैंड 808
5 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 803
6 चेतेश्वर पुजारा भारत 765
7 दिमुथ करुनारत्ने श्रीलंका 725
8 डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका 724
9 दिनेश चंडीमल श्रीलंका 709
10 एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका 703
टॉप 10 गेंदबाज
1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 896
2 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 882
3 मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान 829
4 वर्नन फिलैंडर दक्षिण अफ्रीका 826
5 रविंद्र जडेजा भारत 812
6 ट्रेंट बोल्ट न्यूज़ीलैंड 795
7 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 784
8 रंगना हेराथ श्रीलंका 782
9 रविचंद्रन अश्विन भारत 777
10 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 766
आईसीसी रैंकिंग की सभी हालिया जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें